Ads (728x90)

 भिवंडी ।एम हुसेन।  भिवंडी के  इंदिरा गांधी उप जिला अस्पताल के बहुप्रतीक्षित अत्याधुनिक थियेटर,सीटी स्कैन एवं डायलिसिस सेंटर का (आज) मंगलवार को  उद्घाटन किया गया ।गौरतलब है कि  सुबह लगभग 11 बजे भाजपा विधायक महेश चौघुले एवं शिवसेना के पूर्व विधायक रुपेश म्हात्रे अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर उद्घाटन कर दिया, इस दौरान उनके समर्थकों ने सीटी स्कैन सेंटर के बाहर सपा द्वारा लगाई गई पट्टिका को भी तोड़ दिया है । उसके बाद सायंकाल लगभग चार बजे सपा के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक अबु आसिम आज़मी एवं विधायक रईस शेख ने अपने नियोजित कार्यक्रम के तहत उद्घाटन किया ।उक्त अवसर पर अबुु आसिम  आज़मी ने कहा कि भिवंडी का सर्वांगीण विकास करना
  हमारा लक्ष्य है और  आज तक यहां के नेताओं ने भिवंडी का विकास नहीं किया बल्कि अपना विकास किया है, इसीलिए यहां सभी प्रकार की नागरी सुविधाओं का अभाव है। इसलिए सरकार द्वारा सुविधा उपलब्ध कराना  अतिआवश्यक है, हमें राजकारण नहीं बल्कि सेवा भावी रूप से काम करना होगा ।मैं वादा करता हूं कि अब भिवंडी के मरीजों को उपचार के लिए कल्याण, ठाणे, मुंबई आदि क्षेत्रों में नहीं जाना पडेगा। वहीं भाजपा पर कटाक्ष करते हुए अबु आसिम आज़मी ने कहा कि भाजपा देश को बर्बाद करना चाहती है और हिंदू, मुस्लिम को विभाजित करना चाहती है जिसे हम कभी सफल नहीं होने देंगे। बतादें कि भिवंडी तालुका के  इकलौते सरकारी अस्पताल को सिविल अस्पताल का दर्जा मिलने के सात वर्षों बाद भी वहां सुविधाओं का अभाव था, सीटी स्कैन,डायलसिस एवं एमआरआई आदि के लिये यहां आने वाले मरीजों को महंगे निजी अस्पतालों में अथवा ठाणे सिविल या मुंबई के अस्पतालों में जाना पड़ता था ।पूर्व  सन 2017 में ही राज्य सरकार द्वारा यहां के ऑपरेशन थियेटर को अत्याधुनिक बनाने एवं अस्पताल में सीटी स्कैन एवं डायलिसिस आदि की मंजूरी प्रदान कर दिया गया था ,राज्य सरकार द्वारा जिसके लिये दो करोड़ रूपये की निधि भी उपलब्ध करा दी गई थी । लेकिन कुछ तकनीकी  त्रुटियों  एवं टेक्नीशियेशन न होने के कारण ऑपरेशन थियेटर सहित सीटी स्कैन एवं डायलिसिस सेंटर बंद पड़ा था ।
     उन अत्याधुनिक मशीनों को चलाने वाले टेक्नीशियन अभी भी नहीं आ पाये हैं, उनकी नियुक्ति कर दी गई है जो अगले सप्ताह तक आने वाले हैं। टेक्नीशियन के न होने के कारण ही मशीनें बंद पड़ी थीं जिसका  मंगलवार को उद्घाटन कर दिया गया है ।

डायलिसिस की चार मशीनों के उद्घाटन के दौरान विधायक रईस शेख ने बताया कि डायलिसिस की चार मशीनों का उद्घाटन किया जा रहा है, लेकिन जल्द ही उनकी संख्या सात कर दी जायेगी,इसके बाद डायलिसिस की मशीनों की संख्या 25 करने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही आईजीएम में डायलिसिस की 25 मशीनें हो जायेंगी ।इसी प्रकार अब भिवंडी में स्वास्थ्य व शिक्षा पर काम शुरू हो गया है जो शहर के लिए अच्छे संकेत हैं ।
 
 इसी प्रकार  भिवंडी पूर्व विधानसभा के  सपा विधायक रईस शेख ने कहा कि   
स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे के निर्देश पर अत्याधुनिक ऑपरेशन थियेटर,सीटी स्कैन एवं डायलिसिस सेंटर का उद्घाटन किया गया है । उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने उनसे कहा था कि स्थानीय विधायक होने के कारण उद्घाटन करने का आपका अधिकार है। जिसके लिये मैंने उद्घाटन किया । इसमें श्रेय लेने के लिये नहीं बल्कि भिवंडी के लोगों को सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिये किया गया  है  ।उक्त अवसर पर आईजीएम अस्पताल अधीक्षक डॉ सुनील थोरात,आरोग्य अधिकारी डॉ जसवंत धुले, डॉ अब्दुस्सलाम अंसारी, डॉ संजय यादव, श्रीमती डॉ सुनीता यादव,प्रदेश सचिव हफीज भाई रेशमवाला ,प्रदेश उपाध्यक्ष अजय यादव, भिवंडी जिलाध्यक्ष अरफात शेख, पूर्व विधायक मो अली खान, जलीस आजमी,भिवंडी महिला अध्यक्ष सुग्गी देवी यादव ,रियाज अजमी,मुफ्ती हुजैफा,मौलाना औसाफ फलाही,मुरव्वर शेख, आफाक फारूकी ,नेहाल शेख आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित थे ।संचालन रियाज शेख ने किया।

Post a Comment

Blogger