Ads (728x90)

भिवंडी।एम हुसेन। रईस हाई स्कूल एंड ज्यू कालेज में अठारहवें अंतर विद्यालयीन सिकंदर फकीह चित्र कला स्पर्धा का आयोजन किया गया।स्पर्धा से पहले के एम ई सोसायटी के कोषाध्यक्ष अब्दुर्रहमान फकीह की अध्यक्षता में उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। अतिथि के रूप में आसिफ हवाई,सगफ पठान,सायमन अबुजी,डॉ मुसद्दिक़ पटेल,मोइद आग़ा,मुखलिस मदू आदि उपस्थित थे। चेयरमैन शफी मुकरी ने अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया। अतिथियों ने लम्बे समय से चित्र कला स्पर्धा के सफल आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त की और आयोजक मंडल को बधाई दी। संचालन फैज़ फकीह ने किया। अब्दुर्रहमान फकीह ने स्पर्धा का उद्घाटन किया। ततपश्चात स्पर्धा में भिवंडी तालुका के ३७ विद्यालयों के पांचवीं से बारहवीं तक के २०० छात्र -छात्राओं ने भाग लिया था।इस चित्र कला स्पर्धा में निर्णायक के रूप में अंजुमन इस्लाम अल्लाना इंग्लिश मीडियम हाई स्कूल,मुंबई के कला अध्यापक मोहम्मद रशीद सैय्यद और वीवर्स इंग्लिश स्कूल की कला अध्यापिका अर्शी असलम मोमिन उपस्थित थीं। पांचवीं से बारहवीं तक हर कलास में प्रथम और द्वितीय पुरस्कार अर्थात कुल १६ प्रतियोगियों को पुरस्कार के लिए चयनित किया गया।सर्वाधिक पुरस्कार प्राप्त करने वाले विद्यालय को सिकंदर फकीह ट्रॉफी और वहां के ड्राइंग टीचर को बेस्ट ड्राइंग टीचर अवार्ड दिया जाता है। यह पुरस्कार २६ जनवरी को पुरस्कार वितरण समारोह में दिया जायेगा। स्पर्धा को सुव्यवस्थित  रूप से आयोजित करने में रईस हाई स्कूल के कला अध्यापकों शाकिर शेख,इमरान शेख एवं अन्य स्टाफ का सहयोग शामिल रहा।    

Post a Comment

Blogger