भिवंडी ।एम हुसेन। भिवंडी शहर के पद्मानगर क्षेत्र स्थित संचालित विवेकानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल का वार्षिक स्नेहसंम्मेेेलन व गुणवंत विद्यार्थियों सम्मान समारोह बड़े उत्साह के साथ संपन्न हुआ ।उक्त स्कूल के तीन दिवसीय कार्यक्रम में हुए सहभागी सफलता प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों गुणगौरव व अभिभावकों का स्नेहसम्मेलन कार्यक्रम स्कूल के सभागृह में आयोजित की गई थी। उक्त अवसर पर विशेष अतिथि विधायक निरंजन डावखरे ,वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुभाष कोकाटे,धर्मसेवक सोन्या पाटील ,संस्था अध्यक्ष राजू गाजेंगी,मेजर सुभाष गावंड ,येमूल नरसय्या ,उद्योगपती दुर्राज कामनकर,मनोज ढुढाणी,एम.भास्कर आदि मान्यवर उपस्थित थे। उक्त कार्यक्रम में विधायक निरंजय डावखरे ने मार्गदर्शन करते हुए कहा कि स्कूल विद्यार्थियों करते हुए अभ्यास करते हुए संगणकीय ज्ञान प्राप्त करना आवश्यक है। आज के स्पर्धा में युग में संगणक अभ्यास को बहुत महत्व प्राप्त हुुआ है।इसलिए विद्यार्थियों को संगणकीय अभ्यास की जानकारी लेकर जीवन में सफलता प्राप्त करें इस प्रकार का मनोगत डावखरे ने व्यक्त किया है।उक्त अवसर पर विधायक निरंजन डावखरे ने स्कूल में संगणक प्रयोग शाला शुरु करने के लिए निधि देने का आश्वसन दिया । उक्त अवसर पर उपस्थित अतिथियों के हस्तों गुणवंत विद्यार्थी ,शिक्षक व सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत रहने वाले नागरिकों को सम्मानित किया गया।
Post a Comment
Blogger Facebook