Ads (728x90)

भिवंडी।एम हुसेन। भिवंडी निजामपुर शहर महानगरपालिका के  महापौर और उपमहापौर पद के चुनाव में  कांग्रेस पार्टी से बगावत करते हुए 18 नगरसेवकों ने विरोधी पक्ष के महापौर को मतदान कर महापौर बनाया था। जिसे लेकर कांग्रेस पार्टी आज भी आहत और बागी नगरसेवकों के विरुद्ध निलंबन कार्रवाई करने के लिए प्रयासरत है। इसी क्रम में  कांग्रेस के नगरसेवकों का एक शिष्टमंडल मनपा सभागृह नेता प्रशांत लाड के नेतृत्व में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से  भेंटवार्ता कर  18 बागी नगरसेवकों के नगरसेवक पद को तुरंत रद्द करने की मांग की है । भिवंडी मनपा सभागृह नेता प्रशांत लाड के अनुसार मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पार्टी से बगावत करने वाले नगरसेवकों के विरुद्ध शीघ्र कार्रवाई  करने के लिए आश्वासन दिया है।
गौरतलब हो कि भिवंडी- निजामपुर शहर महानगरपालिका के लिए  पूर्व  5 दिसंबर 2019 को चुनाव संपन्न  हुआ था। इस चुनाव में कांग्रेस  को मनपा में पूर्ण बहुमत होने के बावजूद कांग्रेस पार्टी के 18 नगरसेवकों ने पार्टी के आदेश (व्हिप) का उल्लंघन करते हुए कोणार्क विकास आघाडी के उम्मीदवार को मतदान करके महापौर बनाया। इस चुनाव में  कांग्रेस पार्टी की करारी हार हुई थी। जिससे कांग्रेस पार्टी की पूरे प्रदेश में काफी बदनामी  भी हुई। इस सदमे से कांग्रेस पार्टी आज तक उबर नहीं पाई है।इसलिए  पार्टी में फूट डालने वाले 18 बागी नगरसेवकों को सबक सिखाने के लिए कांग्रेस पार्टी का एक शिष्टमंडल मनपा सभागृह नेता प्रशांत लाड, मनपा में कांग्रेस गट नेता हलीम अंसारी के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व मंत्री बालासाहेब थोरात व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे सेभेंटवार्ता कर कांग्रेस के 18 बागी नगरसेवकों के विरुद्ध कोकण आयुक्त से 15 दिन के अंदर कड़ी कार्रवाई करते हुए नियमानुसार नगरसेवक पद रद्द करने की मांग की है।उक्त  शिष्टमंडल में कांग्रेस पार्टी के गट नेता व स्थाई समिति के सभापति हलीम अंसारी ,नगरसेवक जाकिर मिर्जा, अबू सुफियान शेख, जावेद खान ,डॉ जुबेर अंसारी, अशरफ खान उर्फ मुन्ना भाई सहित अन्य 15 नगरसेवक उपस्थित थे। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे सेभेंटवार्ता करने के बाद भिवंडी मनपा  सभागृह  नेता व कांग्रेस नगरसेवक प्रशांत लाड ने बताया कि मुख्यमंत्री ने पार्टी से बगावत कर पार्टी के आदेश का उल्लंघन करने वाले 18 नगरसेवकों के विरुद्ध शीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार  भिवंडी महानगरपालिका के नगर सचिव  ने कांग्रेस पार्टी के सभी बगावत करने वाले  18 बागी नगरसेवकों को नोटिस देते हुए 16 जनवरी के दिन सुबह 11 बजे कोकण भवन में कोकण आयुक्त के समक्ष उपस्थित रहने का आदेश  जारी किया  है।

Post a Comment

Blogger