भिवंडी। एम हुसेन।भिवंडी वीवर्स एज्युकेशन सोसायटी द्वारा संचालित समदिया कॉलेज के अंतर्गत कार्यरत नेशनल सर्विस स्कीम (एनएसएस) द्वारा भिवंडी शहर व ग्रामीण क्षेत्रों को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए पूर्व 08,09 से मुख्याध्यापक डॉ मो आरिफ अंसारी व प्रोफेसर रुमा खान के मार्गदर्शन में निरंतर शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कॉलेज के अन्य शिक्षक, शिक्षिकाएं तथा छात्र व छात्राएं सहभागी होती हैं ।इसी क्रम में गत सप्ताह में 7 दिवसीय शिविर का आयोजन भिवंडी तालुका के अनगावं स्थित किया गया था। जहां उक्त छात्रों ने वहीं रहकर संपूर्ण अनगावं ग्राम पंचायत क्षेत्र में साफ़ सफाई करते हुए, स्वास्थ्य रहने के लिए उपायों पर बल दिया तथा सर्व शिक्षा अभियान पर भी लोगों को जागरूक किया । उक्त 7 दिवसीय शिविर को सफल बनाने के लिए अनगावं ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती सुजाता रावत ने एनएसएस की टीम का भरपूर साथ दिया ,छात्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अभियान द्वारा 85 प्रतिशत हमें सफलता प्राप्त हुई है और हमें विश्वास है कि भविष्य में हमें सत प्रतिशत सफलता प्राप्त होगी । शिविर के समापन के अवसर पर समदिय कॉलेज प्रशासन के पदाधिकारी अनगावं स्थित पहुंचे और एनएसएस की पूरी टीम को इनके द्वारा किए गए सरहनीय कार्यों की प्रशंसा करते हुए बधाई दी है। तथा भविष्य में कुछ और भी अच्छा करने के लिए प्रोत्साहित किया। उक्त अवसर पर भिवंडी वीवर्स एज्युकेशशन सोसायटी के सचिव यूसुफ मोमिन, तलहा मोमिन, मजीद मोमिन,शफीक मोमिन, सुबहान अंसारी, नियाज मोमिन, इलयास हफीजुल्लाह,प्रोफेसर शारिका पटेल, डॉ दीपक नायर, प्रो जलीस शेख, प्रो नाजिम अख़तर, प्रो जरीन अंसारी, भुवनेश्वर कुमार , शिरसाड उप मुख्याध्यापक लाहोटी स्कूल, महाजन सर,पूर्व सरपंच अवधेश गायकवाड़, गावित, पागी सर, अज़हर आज़मी,अवैस,काब मोमिन आदि छात्र, छात्राएं उपस्थित थे।
Post a Comment
Blogger Facebook