भिवंडी।एम हुसेन। कल्याण अग्रवाल समाज द्वारा राणी रुकमणी बाई जनरल अस्पताल में बनाये गये महाराजा अग्रसेन विश्रामलय का समाजसेवी एवं उद्योगपति महेश अग्रवाल (खैराड़ी) द्वारा लोकार्पण किया गया। अग्रवाल समाज के अध्यक्ष अनिल कुमार गर्ग ने जानकारी देते हुये बताया कि इस विश्रामलय बनाने का मुख्य उद्देश अस्पताल में उपार के लिये आये मरीजों एवं उनके रिश्तेदारों को आराम करने के लिये जगह उपलब्ध कराना है। समाज के प्रवक्ता आत्माराम डिडवानिया ने बताया की पुरुषोत्तम दासजी सर्राफ के सहयोग से बनाये गये इस विश्राम गृह में 50 से ज्यादा आदमी आराम कर सकते हैं। कार्यक्रम की श्रंखला में कल्याण स्टेशन पर दुर्घटना ग्रस्त मरीजों को लाने ले जाने के लिये एक स्ट्रेचर ट्रॉली कल्याण स्टेशन प्रबंधक अनूप कुमार जैन को सौंपी गई एवं बाप गांव स्थित श्री लीला पुरुषोत्तम गौशाला में गायों के लिये चारे की व्यवस्था की गई।कार्यक्रम का संचालन तुलसीराम बंसल ने किया एवं उपस्थित लोगों का आभार अस्पताल की प्रभारी डॉ.अश्विनी पाटील ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में नितिन अग्रवाल, जितेंद्र गुप्ता, कुशल अग्रवाल, योगेश अग्रवाल (डोंबिवली), राजपाल मुम्बरकर का सहयोग सराहनीय रहा।
Post a Comment
Blogger Facebook