भिवंडी । एम हुसेन । अनैतिक संबंध के चलते हत्या कर फेक दिया गया मृतदेह तालुका पुलिस स्टेशन सीमांतर्गत वालसिंद स्थित मुंबई ममहानगरपालिका के जलशुद्धीकरण केंद्र से सटे हुए झाडी में मिलने की घटना मंगलवार सुबह घटित हुई है। राजीव ओमप्रकाश बीडलान ( २५ निवासी . बेतुरकरपाडा ,कल्याण ) निवासी की हत्या होने वाले युवक का नाम है। वह २१ अक्टूबर को घर से लापता था जिसकी गुमशुदगी का मामला २३ अक्टूबर को कल्याण के महात्मा फुले पुलिस स्टेशन दर्ज कराई गई थी। ।जिसकी तलाश शुरु थी और जांच अधिकारी पुलिस हवालदार धनंजय सोनावले को गुप्त खबऱी द्वारा जानकारी मिली कि इसकी हत्या कर के मृतदेह भिवंडी में फेक दिया गया है इस प्रकार की जानकारी मिली। जिसके अनूसार आज सुबह मृतदेह को कब्जे में लेकर इसकी वैद्यकीय जांच हेेेतु स्व. इंदिरा गांधी उप जिला अस्पताल में भेज दिया गया है ।पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृत राजीव यह ऍम्ब्युलेन्स चालक के रूप में काम कर रहा था जिसका एक महिला से अनैतिक संबंध था ।इसी कारणवश नाराज महिला के पति ने अन्य तीन मित्रों की सहायता से राजीव की हत्या कर मृतदेह भिवंडी के वालसिंद स्थित मुंबई महानगरपालिका के जलशुद्धीकरण केंद्र से सटे हुए झाडी में फेक दिया था जिसकी पुलिस जांच में पुुुष्टि हुई है। देेर रात में इस हत्या के चारों आरोपियों को महात्मा फुले पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और आगे की प्रक्रिया शुरु है इसलिए सभी आरोपियों के नाम नहीं मिल पाए हैं ।
Post a Comment
Blogger Facebook