भिवंडी।एम हुसेन । शहर के साथ महाराष्ट्र के अन्य शहरों में कई वर्षों से महाराष्ट्र अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति द्वारा ३१ दिसंबर को नवयुवा शराब की जगह दूध पीयें,इस प्रकार की जनजागृति की जाती है ।
राज्य तथा देश भर में नव युवा पीढ़ी द्वारा ३१ दिसंबर को सेलिब्रेशन किया जाता है जिसके कारण युवा पीढ़ी नशे की लत में घिरती जा रही है।युवाओं में जागरुकता फैलाने तथा महाराष्ट्र अंनिस डॉक्टर नरेंद्र दाभोलकर की कल्पना को साकार करने हेतु "चला व्यसनाला बदनाम करूया" नामक अनोखा अभियान प्रत्येक वर्ष ३१ दिसंबर को इस संस्था द्वारा किया जाता है । वहीं पर इस संस्था के भिवंडी शाखा के पदाधिकारियों ने शिवाजी चौक पर इस प्रकार की जनजागृति कार्यक्रम का आयोजन कर नव युवकों को शराब की जगह दूध का वितरण किया गया । उक्त अवसर पर सुरेश सालवे, बी. पी. मोरे, अक्षय भोईर,आकाश थुले,शिवम गुप्ता
व अंनिस कार्यकर्ता एवं चाचा नेहरू स्कूल के विद्यार्थी उपस्थित थे ।
राज्य तथा देश भर में नव युवा पीढ़ी द्वारा ३१ दिसंबर को सेलिब्रेशन किया जाता है जिसके कारण युवा पीढ़ी नशे की लत में घिरती जा रही है।युवाओं में जागरुकता फैलाने तथा महाराष्ट्र अंनिस डॉक्टर नरेंद्र दाभोलकर की कल्पना को साकार करने हेतु "चला व्यसनाला बदनाम करूया" नामक अनोखा अभियान प्रत्येक वर्ष ३१ दिसंबर को इस संस्था द्वारा किया जाता है । वहीं पर इस संस्था के भिवंडी शाखा के पदाधिकारियों ने शिवाजी चौक पर इस प्रकार की जनजागृति कार्यक्रम का आयोजन कर नव युवकों को शराब की जगह दूध का वितरण किया गया । उक्त अवसर पर सुरेश सालवे, बी. पी. मोरे, अक्षय भोईर,आकाश थुले,शिवम गुप्ता
व अंनिस कार्यकर्ता एवं चाचा नेहरू स्कूल के विद्यार्थी उपस्थित थे ।
Post a Comment
Blogger Facebook