भिवंडी। एम हुसेन। भिवंडी तालुका के मौजे टेंभवली स्थित बुधवार की सुबह अचानक एक घर में आग लग गई देखते देखते कुछ ही समय में घर जलकर खाक होने की घटना घटित हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रमाबाई छगन जाधव नामक महिला का घर जलकर राख हो गया है। उक्त महिला सोमवार को अपनी बच्ची के साथ सहित सांगोला ( टिटवाला ) स्थित रिश्तेदार के यहां गई थी। घर में ताला लगाकर व बिजली आपूर्ति भी खंडित कर दी थी परंतु अचानक घर में आग लगी कैसे ? इस प्रकार का प्रश्न रमाबाई के मन में उपस्थित हुआ ,इसके के घर की दीवार में लगी लोहे की जाली टूटी हुई दिखाई दी जिसपर घर में कोई अज्ञात व्यक्ति गलत मांसिकता के कारण आग लगाकर घर जलाया है इस प्रकार की शंका व्यक्त की जा रही है।इससे पूर्व भी दो बार घर से नकद रकम की चोरी होने की जानकारी रमाबाई की लडकी माधुरी ने दी है ।इस आगजनी में घर में रखे हुए खाद्य सामग्री ,कपडे ,बिछाना ,प्लास्टिक कुर्सियां ,फैन ,पत्रे की पेटी में रखे दस्तावेज ,जाति ,रहिवासी तथा माधुरी का १० ,१२ वीं एवं टीवायबीए का सर्टिफिकेट ,जमिन का ७ / १२ व फेरफार उतारा ,कॉलेज का पहचान पत्र ,रेशनिंग कार्ड ,आधार कार्ड ,पॅनकार्ड आदि महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर खाक हो गए हैं ।उक्त आगजनी की घटना का मामला तालुका पुलिस स्टेशन ने दर्ज कर लिया है।
Post a Comment
Blogger Facebook