भिवंडी। एम हुसेन । तीन दिसंबर विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर भिवंडी मनपा एवं महालक्ष्मी सोसायटी द्वारा संचालित दिशा स्पेशल चाईल्ड के छात्रों के लिये चित्रकला स्पर्धा का आयोजन किया गया था ।इस चित्रकला स्पर्धा के बाद मनपा द्वारा तिलक मंदिर सभागृह में छात्रों एवं अभिभावकों के एक सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ. मोज्जम खान द्वारा उपस्थित दिव्यांग छात्रों एवं उनके अभिभावकों का मार्गदर्शन किया गया। दिव्यांग छात्रों को मनपा द्वारा मिलने वाली विभिन्न सुविधाओं के बारे में जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पलसुले द्वारा जानकारी दी गई । जिसमें मनपा के जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पलसुले,स्वास्थ्य विभाग के अधीक्षक अशोक गायकवाड़, सुरेश नवसार एवं महालक्ष्मी सेवा संस्था के राजेश दांडेकर,संतोष ठाकुर,कार्याध्यक्ष शलाका मदन,उपाध्यक्ष वैभव महाजन, सचिव कौस्तुभ मदन,कोषाध्यक्ष प्रतिमा ठाकुर,नितेश दांडेकर,मयूरेश घुले,अविनाश हरड,विशाल महाजन, कीर्ति दांंडेकर,नीता जैैैन,मयुरेेेश सराफ, भूूूषण भोईर आदि भारी संख्या में शिक्षक एवं अभिभावक उपस्थित थे ।
Post a Comment
Blogger Facebook