Ads (728x90)

भिवंडी । एम हुसेन   । बिजली खंंबे से  बिजली वाहिनी के  कंडक्टर से  दो  अनधिकृत केबल जोडकर  बिजली मीटर से बायपास कर स्वयं के आर्थिक  लाभ के लिए  १५ फरवरी  से  १५ नवंबर २०१९  के  दरम्यान  अनधिकृत  रूप से  बिजली प्रयोग कर  ९ हजार २८८ यूनिट १ लाख ७२ हजार ८९३ रुपये की बिजली  चोरी करने का मामला  बिजली दक्षता पथक के संज्ञान में आते ही  शांतीनगर पुलिस स्टेशन पहुंचे  और  बिजली  चोरी प्रकरण में  ठाकूरपाडा  स्थित  के  रहिवासी शिवनाथ बालाराम ठाकरे  के विरुद्ध गुरुवार को  फौजदारी  का मामला दर्ज कराया है  । पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है जिसकी विस्तृत जांच पुलिस  उपनिरीक्षक बाबासाहेब मुल्ला कर रहे हैं। 

Post a Comment

Blogger