Ads (728x90)

भिवंडी। एम हुसेन  ।भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर के 63 वें महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर भिवंडी मनपा के स्व. विलासराव देशमुख सभागृह सहित मनपा के विभिन्न कार्यालयों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। मनपा मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में विरोधी पक्ष नेता यशवंत टावरे एवं मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर ने महामानव डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के फोटो पर पुष्पहार अर्पित करके उनका अभिवादन किया ।इस अवसर पर उपायुक्त मुख्यालय दीपक कुर्लेकर,शहर अभियंता एल.पी.गायकवाड़,लेखाधिकारी कालिदास जाधव,प्रभाग समिति क्रमांक-एक के सहायक आयुक्त बालाराम जाधव,कार्यालय अधीक्षक मकसूूद शेख ,नसंपर्क अधिकारी मिलिंद पलसुले, दमकल विभाग प्रमुख राजेश पवार,सुरेश गायकवाड़ एवं मनोहर लोकरे सहित मनपा के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। मनपा मुख्यालय में बाबासाहेब का अभिवादन करने के बाद मनपा के सभी अधिकारी पुराने मनपा के सामने स्थित बाबासाहेब के अर्धपुतले पर माल्यार्पण करके उनका अभिवादन किया।इसी  प्रकार  मंडई स्थित डॉ.बाबासाहेब अंबेडकर वाचनालय में प्रभाग समिति पांच के प्रभाग अधिकारी फैसल तातली एवं अंजुरफाटा स्थित बाबासेब के पुतले पर प्रभाग अधिकारी शमीम अंसारी ने पुष्पहार अर्पित करके अभिवादन किया है  ।

Post a Comment

Blogger