Ads (728x90)

अखिलभारतीय कूर्मि क्षत्रिय,(कुणबी, मराठा,पाटीदार पटेल)महासभा का 44 वॉ राष्ट्रीय महाअधिवेशन दिनाँक 14-15 दिसम्बर 2019 को सिल्वर ओक गार्डन,शिर्डी(महाराष्ट्र) पर राष्ट्रीय अध्यक्ष एल पी पटेल की अध्यक्षता में आयोजित की गई है।
   इस महाधिवेशन का उद्घाटन नाना पटोले (अध्यक्ष-महाराष्ट्र विधान सभा) एवं समापन वरिष्ठ समाजसेवी अन्ना हजारे करेंगे।
  प्रमुख अतिथि के रूप मे संतोष गंगवार(केंद्रीय श्रम मंत्री),श्रीमती अनुप्रिया पटेल (पूर्व केंद्रीय मंत्री),बालासाहेब थोरात(मंत्री),बालासाहेब विखे पाटिल,अनुराग सिंह(विधायक,उ प्र)सहित कई केंद्रीय, राज्यों के मंत्री,उपस्थित रहेंगे।
    महा अधिवेशन में राष्ट्रीय स्तर पर सामाजिक,आर्थिक,राजनैतिक,कृषि,प्रशासन,क्रीड़ा,कला,साहित्य एवं अन्य क्षेत्रों में विशेष उपलब्धि हासिल करने वाले समाज के लोगों का सत्कार किया जायेगा।
    इस महाअधिवेशन में देश भर के 24 राज्यों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।

डॉ बाबुलाल सिंह पटेल (अध्यक्ष-महाराष्ट्र कूर्मि क्षत्रिय समाज),डॉ दीपक सिंह पटेल (अध्यक्ष-वित्तीय संयोजन समिति)डॉ यू पी सिंह (महासचिव) ने सभी कूर्मि क्षत्रिय, कुणबी, मराठा,पटेल,पाटीदार लोगो से अनुरोध किया है कि वे सपरिवार शिर्डी में आयोजित महा अधिवेशन में शामिल हों।

Post a Comment

Blogger