भिवंडी । एम हुसेन ।शासन द्वारा राज्य में गुटखा पर प्रतिबंध लगा दिया गया है इसके बावजूद भिवंडी शहर के पानपट्टी पर बड़े पैमाने पर प्रतिबंधित गुटखा अवैध रूप से विक्री किया जाता है ।जिसका अलग-अलग संस्थांओं द्वारा चिंता व्यक्त किया गया है और इस के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग भी की गई है । जिसे संज्ञान में लेते हुए ठाणे अन्न सुरक्षा विभाग के अन्न सुरक्षा अधिकारी शंकर राठोड ने भिवंडी शहर के विठ्ठल नगर स्थित दो बंद गाले में बड़े पैमाने पर गुटखा जमा रखा गया है इसकी जानकारी के अनुसार अन्न सुरक्षा विभाग के सहायक आयुक्त भूषण मोरे , अधिकारी माणिक जाधव ,प्रदीप कुटे ,गुप्त वार्ता विभाग के अरविंद खडके ने नारपोली पुलिस की सहायता से उक्त बंद गाले का ताला खोलकर इसमें शिखर , पुकार ,पान मसाला, सुगंधी तंबाखू इस प्रकार प्रतिबंधित गुटखा जिसकी कीमत 12,14,268 रुपये बताई जा रही है। इस प्रकार प्रतिबंधित माल जब्त कर लिया है और गुटखा विक्री करने के लिए गाले में जमा रखा परंतु था परंतु घटनास्थल से फरार होने वाला अब्दुल्लाह अब्दुल खैर खान के विरुद्ध नारपोली पुलिस स्टेशन ने मामला दर्ज कर लिया है।जिसे पुलिस तलाश कर रही है।
Post a Comment
Blogger Facebook