भिवंडी । एम हुसेन । भिवंडी तालुका के मुंबई - नाशिक महामार्ग पर हायवेदिवे गांव में वरिष्ठ भाजपा नेता आर.सी.पाटील के सविता नामक बंगले के प्रांगण में स्थापित साईबाबा व महादेव मंदिर की दानपेटी को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर फरार होने की घटना मंगलवार की रात में घटित हुई है।जिसकारण बढते चोरी की घटनाओं के कारण इस परिसर के नागरिक अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं, साथ ही मंदिर भी अब सुरक्षित नहीं बची इस घटना से भय का वातावरण व्याप्त हैं।इस चोरी होने वाली दानपेटी में लगभग ७० हजार रुपये जमा होने की संभावना बताई जा रही है ।इस दानपेटी चोरी प्रकरण में यहां के कर्मचारी मधुकर जगन्नाथ तरे ( ४५ , निवासी .अंजूर )ने नारपोली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। इनकी शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है जिसकी विस्तृत जाां च पुलिस उप निरीक्षक पुष्पराज सुर्वे कर रहे हैं।
Post a Comment
Blogger Facebook