सीटी रिपोर्टर /वजीरगंज (गया )वजीरगंज प्रखंड के सहिया निवासी बेबी देवी ने गया जिलाधिकारी के पास आवेदन देते हुए कहा कि पिछले बरसात में ही मेरा जर्जर मकान क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसकी जानकारी एक आवेदन के द्वारा अंचलाधिकारी वजीरगंज को देते हुए आवश्यक सहायता दिलवाने की मांग की गई थी, लेकिन आज तक अंचल कार्यालय से कोई सहायता नहीं मिल पाई है। बेबी देवी ने आवेदन में कहा कि घर में बुढ़ी सास, बीमार पति एवं दो बच्चे को रहने हेतू इन दिनों त्रिपाल डालकर क्षतिग्रस्त कमरे में रहने को विवश है जहां कभी भी अप्रिय घटना की संभावना बनी रहती है। उक्त महिला ने जांच पड़ताल कर तत्काल सरकारी सहायता दिलवाने की मांग जिलाधिकारी से की है।
सीटी रिपोर्टर /वजीरगंज (गया ) वजीरगंज-फतेहपुर मुख्य सड़क मार्ग पर मेहता पेट्रोल पंप के निकट शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल एवं टेम्पू पर सवार तीन ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गये। ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक काजीबिगहा से वजीरगंज जा रहे आपाची वाहन पर सवार तरवां टोला काजीबिगहा निवासी हिरावन महतो के पुत्र 19 वर्षीय चन्दन कुमार एवं उसके बहनोई का भाई 21 वर्षीय धर्मेन्द्र प्रसाद सामने से आ रही अनियंत्रित टेम्पू की चपेट में आ गया। जिससे दोनों मोटरसाइकिल सवार सहित एक टेम्पू सवार हेमजा निवासी 28 वर्षीय सियाशरण यादव भी गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को सीएचसी वजीरगंज में प्राथमिक चिकित्सा के बाद गया रेफर किया गया है। ग्रामीणों के मुताबिक तीनों का पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। चंदन का बहनोई धर्मेन्द्र नवादा जिला स्थित पतांगी गांव का निवासी है। जबकि मोटरसाइकिल एवं टेम्पू के आमने सामने की टक्कर के बाद टेम्पू चालक घटना स्थल से फरार हो गया है। वजीरगंज थानाध्यक्ष अब्दुल गफ्फार ने बताया कि घायलों को सीएचसी वजीरगंज में ईलाज के बाद घटनास्थल पर स्थित टेम्पू एवं आपाची मोटरसाइकिल को पुलिस अपने कब्जे में रखा गया है।
सीटी रिपोर्टर /वजीरगंज (गया ) वजीरगंज-फतेहपुर मुख्य सड़क मार्ग पर मेहता पेट्रोल पंप के निकट शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल एवं टेम्पू पर सवार तीन ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गये। ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक काजीबिगहा से वजीरगंज जा रहे आपाची वाहन पर सवार तरवां टोला काजीबिगहा निवासी हिरावन महतो के पुत्र 19 वर्षीय चन्दन कुमार एवं उसके बहनोई का भाई 21 वर्षीय धर्मेन्द्र प्रसाद सामने से आ रही अनियंत्रित टेम्पू की चपेट में आ गया। जिससे दोनों मोटरसाइकिल सवार सहित एक टेम्पू सवार हेमजा निवासी 28 वर्षीय सियाशरण यादव भी गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को सीएचसी वजीरगंज में प्राथमिक चिकित्सा के बाद गया रेफर किया गया है। ग्रामीणों के मुताबिक तीनों का पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। चंदन का बहनोई धर्मेन्द्र नवादा जिला स्थित पतांगी गांव का निवासी है। जबकि मोटरसाइकिल एवं टेम्पू के आमने सामने की टक्कर के बाद टेम्पू चालक घटना स्थल से फरार हो गया है। वजीरगंज थानाध्यक्ष अब्दुल गफ्फार ने बताया कि घायलों को सीएचसी वजीरगंज में ईलाज के बाद घटनास्थल पर स्थित टेम्पू एवं आपाची मोटरसाइकिल को पुलिस अपने कब्जे में रखा गया है।
Post a Comment
Blogger Facebook