मुंबई:-सोच बदलो , मुलुंड बदलेगा के संयोजक शुलभ जैन द्वारा मुलुंड की एकता व भाईचारे के लिए रविवार 29 दिसंबर को मुलुंड पश्चिम के बाबा पदमसिंह मैदान में भव्य युवा चषक क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया..! जिस स्पर्धा में मुलुंड की अनेक नामांकित टीमो ने हिस्सा लिया..! फाइनल विजेता टीम को ट्रॉफी व नगद राशि देकर सम्मानित किया गया..!
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मुलुंड पुलिस स्टेशन के पुलिस इंस्पेक्टर श्री प्रकाश वारके व सेवाराम फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री भरतभाई अमेसर नारियल फोड़कर कार्यक्रम की सुरुवात की..! कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक श्री चरणसिंग सप्रा , मुम्बई कांग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल सिंह , ईशान्य मुम्बई कांग्रेस कार्यकारीअध्यक्ष डॉ आर आर सिंह , सुनील गंगवानी (पूर्व नगरसेवक), शिवसेना के सनथ जोशी , महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के विभाग अध्यक्ष राजेश चौहान , शिवसेना के पूर्व उपविभागप्रमुख जगदीस शेट्टी , शिवसेना के संजय माली ,भाजपा के विरल शाह , कन्हैयालाल गुप्ता , पंकज सुभेदार , अन्नू शेट्टी भाजपा महिला मोर्चा उपाध्यक्ष दीपिका संदेस घाग , हिरामन संसारे , मंगेश पवार , समाजसेवक बिरजू मुंद्रा , कैलास पाटिल , मनोज संसारे ,, राजेश इंगले , भगवान गीते , महेश गोर , मोहन महाजन , श्यामलाल चौधरी , सानू शेख़ , विठ्ठल सातपुते , समाजसेविका हसुमती सोलंकी , केशव जोशी , अमित पाटिल , हनुमत दाभाड़े , अमित जैस्वाल , आर एम पाल , कलमेश गुप्ता सहित सर्वपक्षीय नेता व विविध सामाजिक संगठनों के महानुभाव उपस्थित थे..!
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मुलुंड पुलिस स्टेशन के पुलिस इंस्पेक्टर श्री प्रकाश वारके व सेवाराम फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री भरतभाई अमेसर नारियल फोड़कर कार्यक्रम की सुरुवात की..! कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक श्री चरणसिंग सप्रा , मुम्बई कांग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल सिंह , ईशान्य मुम्बई कांग्रेस कार्यकारीअध्यक्ष डॉ आर आर सिंह , सुनील गंगवानी (पूर्व नगरसेवक), शिवसेना के सनथ जोशी , महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के विभाग अध्यक्ष राजेश चौहान , शिवसेना के पूर्व उपविभागप्रमुख जगदीस शेट्टी , शिवसेना के संजय माली ,भाजपा के विरल शाह , कन्हैयालाल गुप्ता , पंकज सुभेदार , अन्नू शेट्टी भाजपा महिला मोर्चा उपाध्यक्ष दीपिका संदेस घाग , हिरामन संसारे , मंगेश पवार , समाजसेवक बिरजू मुंद्रा , कैलास पाटिल , मनोज संसारे ,, राजेश इंगले , भगवान गीते , महेश गोर , मोहन महाजन , श्यामलाल चौधरी , सानू शेख़ , विठ्ठल सातपुते , समाजसेविका हसुमती सोलंकी , केशव जोशी , अमित पाटिल , हनुमत दाभाड़े , अमित जैस्वाल , आर एम पाल , कलमेश गुप्ता सहित सर्वपक्षीय नेता व विविध सामाजिक संगठनों के महानुभाव उपस्थित थे..!
Post a Comment
Blogger Facebook