Ads (728x90)

भिवंडी । एम हुसेन ।भिवंडी शहर में नियमित रूप से   बिजली आपूर्ति  करने वाली टोरेंट पावर कंपनी द्वारा अपने उपभोक्ताओं की समस्याओं का निराकरण तथा बिजली संबंधी जानकारी देने
 हेतु समय समय पर जनता दरबार का आयोजन करते आ रही है ।इसी क्रम में दिनांक २८ व २९ नवंबर को अपने अर्श कस्टमर केयर सेंटर , आमपाड़ा भिवंडी स्थित  सुबह ११ बजे से शाम ४ बजे तक जनता दरबार का आयोजन किया गया  है।
      वहीं पर कंपनी के प्रबंधक ने अपने उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि यदि उनके पास कोई लंबित शिकायत है तो कृपा इस जनता दरबार में अवश्य रूप से  पधारें। उपभोक्ताओं की समस्याओं तथा उनके प्रश्नों के निराकरण हेतु सभी विभाग के अधिकारी इस जनता दरबार में उपस्थित रहेंगे ।इसी प्रकार  भविष्य में  भी जनता दरबार का आयोजन बदस्तूर किया जाता  रहेगा। उक्त  प्रकार की जानकारी टोरेंट पावर कंपनी के जनसंपर्क अधिकारी चेतन बडियानी ने प्रेस विज्ञप्ति में दी है ।

Post a Comment

Blogger