भिवंडी। एम हुसेन । दहेज की मांग पूरी न करने के पर नवविवाहिता बहू से वेश्यावृत्ति करके घर मे पैसे लाकर देने का प्रस्ताव ससुराल वालों द्वारा किया जा रहा था। पति और ससुराल वालों की इस घिनौनी मांग की प्रताड़ना से तंग आकर अस्मिता सुभाष पंडित नामक नवविवाहिता ने ठाणे पुलिस आयुक्त को ज्ञापन प्रस्तुत कर न्याय की मांग की थी। जिसे गंभीरता से लेते हुए ठाणे पुुलिस आयुक्त विवेक फणसालकर व भिवंडी पुलिस उपायुक्त राज कुमार शिंदे के आदेश पर भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन में पीड़िता के पति सहित ससुराल वालों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भिवंडी तालुका के शेलार ग्राम पंचायत में रहने वाली युवती अस्मिता सुभाष पंडित 20 का विवाह 25 मई 2019 को पद्मा नगर स्थित मनीष विष्णु काम्बले 25 के साथ हुआ था। विवाह के बाद अस्मिता का वैवाहिक जीवन 2 महीने तक अच्छा चल रहा था। विवाह से पहले ससुराल वालों ने अस्मिता को यह विश्वास दिलाया था कि तुम्हें ससुराल में किसी प्रकार की कोई परेशानी और कमी नहीं महसूस होने दी जाएगी। अस्मिता द्वारा की गई शिकायत के अनुसार विवाह के दो महीने बाद उसके ससुराल वालों ने उससे शिकायत करना शुरू कर दिया कि तुम्हें खाना बनाना, घर का काम करना, कपड़े धोना नही आता है। इसी बात को लेकर उसके साथ गाली-गलौच और मारपीट करने लगे ।इसी दरम्यान अस्मिता को पता चला कि उसके विवाह से पहले उसके पति मनीष का एक दूसरी लड़की से प्रेम संबंध था, जिसकी फोटो भी अस्मिता के हाथ लग गई थी। इस बात को लेकर जब अस्मिता ने अपने पति से पूछताछ शुरू की तब ससुराल वालों ने उस बात को भूल जाने के लिए कहा। पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है कि उसके ससुराल वालों ने उसके मायके से पैसा और दहेज लेने के लिए उसका विवाह किया है । अस्मिता का आरोप है कि एक रात उसका पति मनीष काम्बले जब घर से बाहर था तब रात में उसके ससुर विष्णु काम्बले और देवर किशोर काम्बले दोनों ने नवविवाहिता को सोते समय उसके साथ गलत नियत से छेड़छाड़ की। इस बात को लेकर परिवार में झगड़ा और बढ़ गया। तब परिवार वालों ने कहा कि तुम्हें अगर यहां अच्छे से रहना है तो अपनी मां के घर से दहेज के लिए 50 हजार रुपए लेकर आओ,अगर यह संभव नहीं है तो मैं जिसके साथ कहूं उसके साथ शारीरिक संबंध बना कर घर में पैसा ला कर दो। ससुराल वालों के इस प्रस्ताव को अस्मिता ने सिरे से नकार दिया। तब उसके साथ ससुराल वालों ने उसके साथ गाली गलौज और मारपीट करना शुरू कर दिया, साथ ही उसके मायके से मिले हुए सभी आभूषण ससुराल वालों ने हड़प कर लिया है । ससुराल वालों की इस घृणित प्रताड़ना से तंग आकर अस्मिता ने पति मनीष काम्बले, ससुर विष्णु काम्बले, सास आशा, ननद शीतल , पल्लवी , मंगल घाडगे, देवर किशोर काम्बले के विरुद्ध ठाणे पुलिस आयुक्त विवेक फणसालकर के पास लिखित शिकायत देकर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की थी।जिसपर ठाणे पुलिस आयुक्त के आदेश व भिवंडी पुलिस उपायुक्त राज कुमार शिंदे के निर्देश पर भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन ने अस्मिता के पति सहित ससुराल वालों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है जिसकी विस्तृत जांच पुलिस निरीक्षक नितिन पाटिल कर रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भिवंडी तालुका के शेलार ग्राम पंचायत में रहने वाली युवती अस्मिता सुभाष पंडित 20 का विवाह 25 मई 2019 को पद्मा नगर स्थित मनीष विष्णु काम्बले 25 के साथ हुआ था। विवाह के बाद अस्मिता का वैवाहिक जीवन 2 महीने तक अच्छा चल रहा था। विवाह से पहले ससुराल वालों ने अस्मिता को यह विश्वास दिलाया था कि तुम्हें ससुराल में किसी प्रकार की कोई परेशानी और कमी नहीं महसूस होने दी जाएगी। अस्मिता द्वारा की गई शिकायत के अनुसार विवाह के दो महीने बाद उसके ससुराल वालों ने उससे शिकायत करना शुरू कर दिया कि तुम्हें खाना बनाना, घर का काम करना, कपड़े धोना नही आता है। इसी बात को लेकर उसके साथ गाली-गलौच और मारपीट करने लगे ।इसी दरम्यान अस्मिता को पता चला कि उसके विवाह से पहले उसके पति मनीष का एक दूसरी लड़की से प्रेम संबंध था, जिसकी फोटो भी अस्मिता के हाथ लग गई थी। इस बात को लेकर जब अस्मिता ने अपने पति से पूछताछ शुरू की तब ससुराल वालों ने उस बात को भूल जाने के लिए कहा। पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है कि उसके ससुराल वालों ने उसके मायके से पैसा और दहेज लेने के लिए उसका विवाह किया है । अस्मिता का आरोप है कि एक रात उसका पति मनीष काम्बले जब घर से बाहर था तब रात में उसके ससुर विष्णु काम्बले और देवर किशोर काम्बले दोनों ने नवविवाहिता को सोते समय उसके साथ गलत नियत से छेड़छाड़ की। इस बात को लेकर परिवार में झगड़ा और बढ़ गया। तब परिवार वालों ने कहा कि तुम्हें अगर यहां अच्छे से रहना है तो अपनी मां के घर से दहेज के लिए 50 हजार रुपए लेकर आओ,अगर यह संभव नहीं है तो मैं जिसके साथ कहूं उसके साथ शारीरिक संबंध बना कर घर में पैसा ला कर दो। ससुराल वालों के इस प्रस्ताव को अस्मिता ने सिरे से नकार दिया। तब उसके साथ ससुराल वालों ने उसके साथ गाली गलौज और मारपीट करना शुरू कर दिया, साथ ही उसके मायके से मिले हुए सभी आभूषण ससुराल वालों ने हड़प कर लिया है । ससुराल वालों की इस घृणित प्रताड़ना से तंग आकर अस्मिता ने पति मनीष काम्बले, ससुर विष्णु काम्बले, सास आशा, ननद शीतल , पल्लवी , मंगल घाडगे, देवर किशोर काम्बले के विरुद्ध ठाणे पुलिस आयुक्त विवेक फणसालकर के पास लिखित शिकायत देकर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की थी।जिसपर ठाणे पुलिस आयुक्त के आदेश व भिवंडी पुलिस उपायुक्त राज कुमार शिंदे के निर्देश पर भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन ने अस्मिता के पति सहित ससुराल वालों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है जिसकी विस्तृत जांच पुलिस निरीक्षक नितिन पाटिल कर रहे हैं।
Post a Comment
Blogger Facebook