Ads (728x90)

सीटी रिपोर्टर /वजीरगंज (गया )वजीरगंज प्रखंड के कई पंचायतों में जल जीवन हरियाली कार्यक्रम कॆ अन्तर्गत मनरेगा योजना के द्वारा जल संरक्षण हेतू किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण प्रखंड विकास पदाधिकारी  आनंद प्रकाश  एवं मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी देवकांत कुमार द्वारा किया गया। बीडीओ ने बताया कि पुनावां पंचायत के यमुनापुर गांव में परंपरागत जल श्रोत का जीर्णोद्धार  कर बोरवेल ल रिचार्ज तैयार करवाया गया है।  जबकि दखिनगांव पंचायत के वार्ड संख्या  12 एवं 14 स्थित एसपी नगर में चापाकल के बगल में सोख्ता का निर्माण करवाया गया है।  बीडीओ ने बताया कि जल संचय हेतू क्षेत्रों में करवाया गया कार्य सराहनीय है। जिससे जल संरक्षण का कार्य संभव हो पाएगा।
फोटो - जल संरक्षण के लिए निर्माण किए गए वाटर रिचार्ज की जानकारी लेते बीडीओ एवं पीओ ।

सीटी रिपोर्टर /वजीरगंज (गया )वजीरगंज प्रखंड के शहरी एवं देहाती क्षेत्रों में रबी  एवं दलहन का फसल लगाने हेतू किसान खेतों में जुट गए है।  विदित हो कि सुखाड़ एवं बाढ़ की चपेट में आकर किसानों के खेत में धान की बुआई प्राकृतिक आपदा की भेंट चढ़ गई थी। प्राकृतिक आपदा से प्रभावित किसानों ने  सरकारी सहायता की मांग की है. इन दिनों रबी फसल  की बुआई को लेकर किसान  दिन रात खेत में प्रयासरत है। तरवां पंचायत की सरपंच सुमित्रा देवी अपने खेतों में ससमय रबी  की बुआई करने के क्रम में बताया कि धान की बुआई के बाद खेती में लागत भी वापस नहीं हो पाया।  अब रबी  की फसल पर हम किसानों की उम्मीदें बंधी है।  केनारचट्टी निवासी गोपाल महतो, दिलीप महतो, इन्द्रदेव प्रसाद, बिनोद प्रसाद  आदि ने बताया कि धान की फसल मानसुन की भेट चढ़ने से रबी  की फसल की  बुआई को लेकर किसान आशान्वित हैं । . किसानों ने कहा कि अगर रबी  की फसल की उपज ठीक ढ़ंग से हो जाती है, तो मायुस किसानों के चेहरे की रौनक एक बार फिर से लौट आएगी।



Post a Comment

Blogger