Ads (728x90)

भिवंडी । एम हुसेन । किसानों के  लाभ के लिए   प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत लाभार्थियों को जानकारी  आधार कार्ड से  संलग्न करने की अंतिम तिथि ३० नवंबर २०१९  है  इसलिए  इस योजना को पीएम किसान पोर्टल
पर फार्मर कॉर्नर में  एडिट आधार फेल्युअर रेकॉर्ड्स  की सुविधा उपलब्ध कराई गई है । आली इस सुविधा द्वारा योजना के पात्र लाभार्थियों को पोर्टल पर जाकर स्वयं दुरुस्त कर सकते हैं तथा   पीएम किसान संकेत स्थल पर जाकर सीएससी लॉगिन  की सुविधा  के लिए  नजदीक के अपने  सरकार सेवा केंद्र में  भेट देकर पात्र लाभार्थियों को उनके  आधार कार्ड व बैंक  खाता क्रमांक की  जानकारी  दुरुस्त करायें  इस प्रकार का  आवाहन भिवंडी के  तहसीलदार शशीकांत गायकवाड ने  किया है। इसी प्रकार  जिन लाभार्थियों  ने आधारकार्ड से  जानकारी  संलग्न नहीं की है  उन्हें  १ दिसंबर  २०१९  से  इस योजना  का लाभ नहीं मिलेगा ।इसलिए  किसान  लाभार्थियों को
 आधार कार्ड संलग्न की जानकारी  तत्काल  दुरुस्त करायें  इस प्रकार का  आवाहन तहसीलदार गायकवाड  ने  पात्र किसानों से किया है  ।  

Post a Comment

Blogger