Ads (728x90)

भिवंडी ।एम हुसेन। भिवंडी रोड रेलवे स्टेशन पर तैनात आरपीएफ के सहायक उपनिरीक्षक रामाश्रय मिश्रा का  विदाई समारोह बड़े हर्षोल्लाष के साथ संपन्न किया गया । बतादें कि भिवंडी रोड रेलवे स्टेशन पर तैनात आरपीएफ के जवान सहायक उपनिरीक्षक रामाश्रय मिश्रा के सेवानिवृत्त होने पर भिवंडी रोड रेलवे स्टेशन के अधिकारी , कर्मचारी व आरपीएफ की ओर से विदाई समारोह का आयोजन किया गया  था। उक्त अवसर पर उनके स्वागत में ढोल ताशा बजाकर जश्न मनाया गया साथ में प्रीतिभोज भी रखा गया था । ज्ञात हो कि रामाश्रय मिश्रा 1982 में कल्याण रेलवे स्टेशन पर नियुक्ति होने के बाद वह जहाँ भी ड्यूटी किये अपने मृदुभाषी मिलनसार व्यवहार के चलते सभी के चहेते बन गये थे । इनके सेवानिवृत्त पर इंस्पेक्टर हरि भूषण कुमार (भिवंडी) , इंस्पेक्टर मीणा (दिवा) , एस के झा (भिवंडी स्टेशन मास्टर) , डी डी ठाकुर (भिवंडी) , एस वी सिंह , भिवंडी रोड रेलवे वेल्फेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष बाबू भाई पटेल समेत मुंबई आदि स्टेशनों से उनके शुभ चिंतकों ने उपस्थित होकर शाल , पुष्पगुच्छ देकर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी  ।

Post a Comment

Blogger