भिवंडी । एम हुसेन । भिवंडी महानगरपालिका क्षेत्र अंतर्गत इस समय कांक्रीट रास्ते का काम प्रगतिपथ पर है इसलिए इस रास्ते में बाधा आ रही अतिक्रमण पर कार्रवाई करने के लिए प्रभग समिति क्रमांक ५ के सहायक आयुक्त सोमनाथ सोष्टे ने चर्मकार गटई काम के लिए समाजकल्याण विभाग द्वारा दिये गये शासकीय टपरी को जेसीबी की सहायता से ध्वस्त कर दिया है जिसकारण शशिकांत भोईर नामक गटई कामगार के सामने भुखमरी के दिन आ गये हैं।
पडघा स्थित निवासी चर्मकार समाज के शशिकांत विठ्ठल भोईर को पूर्व सितंबर २०१३ में शासन द्वारा समाजकल्याण विभागा अंतर्गत चार्मोद्द्योग महामंडल के माध्यम से कॅबिन मंजूर कराया गया था जिसके अनुसार वह नझराना कंपाउंड के कोनेे पर जिससे किसी अड़चन नहीं हो ऐसे स्थान पर रखकर शशिकांत भोईर जीवन यापन कर रहे थे।परंतु पूर्व सात से आठ महीने से उक्त स्थान पर रास्ता बनाने का काम शुरु है इसलिए वहां अडचन न हो इसलिए शशिकांत भोईर ने अपनी कॅबिन बंद कर समीप ही
नझराना कंपाउंड स्थित हटाकर रख दिया था। जिसे प्रभाग क्रमांक ५ के सहायक आयुक्त सोमनाथ सोष्टे ने इस शासना द्वारा उपलब्ध कराई गई कॅबिन पर जेसीबी द्वारा उसे क्षतिग्रस्त करने का कृत्य किया है।
गटई कामगार शशिकांत भोईर ने इस बाबत चिंता व्यक्त करते हुये बताया कि उक्त कॅबिन शासन के समाजकल्याण विभाग ने दी थी इसे मनपा ने जानबूझकर तोड दिया है इस प्रकार का आरोप लगाया है।इस बाबत सहायक आयुक्त सोमनाथ सोष्टे से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि उक्त कॅबिन बंद थी व उस पर कोई नामफलक नहीं था जिसकारण कार्रवाई की गई है। परंतु समाजकल्याण विभाग न गटई कामगारों को दिये गये एक कॅबिन सहायक आयुक्त पद पर काम करने वाले अधिकारी को पहचाननहीं हुई इस बाबत आश्चर्य व्यक्त किया जारहा है।इस बाबत मनपा आयुक्त के साथ ही समाजकल्याण विभाग के समक्ष ज्ञापन प्ररस्तु करके शिकायत करेंगे इस प्रकार की जानकारी शशिकांत भोईर ने दी है ।
पडघा स्थित निवासी चर्मकार समाज के शशिकांत विठ्ठल भोईर को पूर्व सितंबर २०१३ में शासन द्वारा समाजकल्याण विभागा अंतर्गत चार्मोद्द्योग महामंडल के माध्यम से कॅबिन मंजूर कराया गया था जिसके अनुसार वह नझराना कंपाउंड के कोनेे पर जिससे किसी अड़चन नहीं हो ऐसे स्थान पर रखकर शशिकांत भोईर जीवन यापन कर रहे थे।परंतु पूर्व सात से आठ महीने से उक्त स्थान पर रास्ता बनाने का काम शुरु है इसलिए वहां अडचन न हो इसलिए शशिकांत भोईर ने अपनी कॅबिन बंद कर समीप ही
नझराना कंपाउंड स्थित हटाकर रख दिया था। जिसे प्रभाग क्रमांक ५ के सहायक आयुक्त सोमनाथ सोष्टे ने इस शासना द्वारा उपलब्ध कराई गई कॅबिन पर जेसीबी द्वारा उसे क्षतिग्रस्त करने का कृत्य किया है।
गटई कामगार शशिकांत भोईर ने इस बाबत चिंता व्यक्त करते हुये बताया कि उक्त कॅबिन शासन के समाजकल्याण विभाग ने दी थी इसे मनपा ने जानबूझकर तोड दिया है इस प्रकार का आरोप लगाया है।इस बाबत सहायक आयुक्त सोमनाथ सोष्टे से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि उक्त कॅबिन बंद थी व उस पर कोई नामफलक नहीं था जिसकारण कार्रवाई की गई है। परंतु समाजकल्याण विभाग न गटई कामगारों को दिये गये एक कॅबिन सहायक आयुक्त पद पर काम करने वाले अधिकारी को पहचाननहीं हुई इस बाबत आश्चर्य व्यक्त किया जारहा है।इस बाबत मनपा आयुक्त के साथ ही समाजकल्याण विभाग के समक्ष ज्ञापन प्ररस्तु करके शिकायत करेंगे इस प्रकार की जानकारी शशिकांत भोईर ने दी है ।
Post a Comment
Blogger Facebook