Ads (728x90)

 सीटी रिपोर्टर /वजीरगंज (गया )वजीरगंज प्रखण्ड के विभिन्न 19 पंचायतों के पैक्स अध्यक्ष एवं सदस्यों के लिए किये गये कुल 249 सदस्य पद के लिए किये गये नामांकन में अंतिम समीक्षा के बाद सकरदास  नवादा के सदस्य पद के आवेदक धीरज कुमार , घुरियावां पंचायत की सदस्य पद की महिला प्रत्याशी  गीता देवी, अमैठी पंचायत की सदस्य पद की महिला सुनिता देवी, बिच्छा पंचायत  के सदस्य पद के लिए प्रत्याशी अनिल कुमार यादव एवं पुनावां पंचायतों के अभिमन्यु दास के आवेदनों में त्रुटी पाये जाने पर उनका नामांकन रद्द कर दिया गया है।
    वजीरगंज पैक्स चुनाव निर्वाची पदाधिकारी आनन्द प्रकाश ने बताया कि समीक्षा के बाद कुल 65 पैक्स अध्यक्ष एवं 244 पैक्स सदस्यों क़ा नामांकन वैध घोषित किया गया है। सभी चयनित अध्यक्षों एवं सदस्यों को 2 दिसंबर को चुनाव चिन्ह दिया जाएगा एवं 9 दिसंबर को मतदान के बाद निर्धारित तिथि से मतगणना के बाद उम्मीदवारों की जीत क़ा प्रमाणपत्र दिया जाएगा । इसके लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गई है ।

Post a Comment

Blogger