पंजाब एवं महाराष्ट्र बैंक द्वारा किये गये घोटाले ( पीएमसी बैंक ) नागरिकों के पैसे वापस करे इस प्रकार की आग्रही मांग भाजपा के सांसद कपिल पाटील ने बुधवार को लोकसभा में शून्य प्रहार में किया है।इस संदर्भ में केंद्रीय अर्थ मंत्रालय व भारतीय रिजर्व बैंक के अधिकारियों को निर्देश दिये जायें इस प्रकार की मांग सांसद कपिल पाटील ने की है।
उल्लेखनीय है कि `पीएमसी' बैंक पर भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा प्रतिबंध लगाने के परिणाम स्वरुप हजारों खातेदार संकट में आ गये । जिसमें भिवंडी लोकसभा क्षेत्र के कल्याण,भिवंडी,बदलापूर क्षेत्र के लगभग एक लाख से अधिक ग्राहकों को भारी आर्थिक संकट से जूझना पड़ा है क्योंकि नागरिकों के जीवन भर की पूंजी बैंक में जमा रखी है ।परंतु भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा प्रतिबंध लगाने के परिणाम स्वरुप नागरिकों के बच्चों के स्कूल फी,वैद्यकीय उपचार आदि की समस्या बनी हुई है। सेवानिवृत्त हो चुके अनेक ज्येष्ठ नागरिकों की जमा रखी रकम के ब्याज पर जीवन यापन जारी था ।सेना के निवृत्त हुये छह हजार जवानों ने बैंक में पैसे जमा रखा हुआ था। इस प्रकार के ग्राहकों को केवल ५० हजार रुपये ही निकालने का समय आया है जिनकी पूरी दिवाली अंधेरे में गुजर गई है। आज तक पैसे डूबने की चिंता में १० खातेदारों की मृत्यु हो गई है ,ऐसी परिस्थिति में हजारों ग्राहकों को राहत देने की आवश्यकता है,इसलिये केंद्रीय अर्थ मंत्रालय व भारतीय रिजर्व बैंक को कार्रवाई करने के लिये निर्देश दिये जायें इस प्रकार की मांग सांसद कपिल पाटील ने की है ।
उल्लेखनीय है कि `पीएमसी' बैंक पर भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा प्रतिबंध लगाने के परिणाम स्वरुप हजारों खातेदार संकट में आ गये । जिसमें भिवंडी लोकसभा क्षेत्र के कल्याण,भिवंडी,बदलापूर क्षेत्र के लगभग एक लाख से अधिक ग्राहकों को भारी आर्थिक संकट से जूझना पड़ा है क्योंकि नागरिकों के जीवन भर की पूंजी बैंक में जमा रखी है ।परंतु भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा प्रतिबंध लगाने के परिणाम स्वरुप नागरिकों के बच्चों के स्कूल फी,वैद्यकीय उपचार आदि की समस्या बनी हुई है। सेवानिवृत्त हो चुके अनेक ज्येष्ठ नागरिकों की जमा रखी रकम के ब्याज पर जीवन यापन जारी था ।सेना के निवृत्त हुये छह हजार जवानों ने बैंक में पैसे जमा रखा हुआ था। इस प्रकार के ग्राहकों को केवल ५० हजार रुपये ही निकालने का समय आया है जिनकी पूरी दिवाली अंधेरे में गुजर गई है। आज तक पैसे डूबने की चिंता में १० खातेदारों की मृत्यु हो गई है ,ऐसी परिस्थिति में हजारों ग्राहकों को राहत देने की आवश्यकता है,इसलिये केंद्रीय अर्थ मंत्रालय व भारतीय रिजर्व बैंक को कार्रवाई करने के लिये निर्देश दिये जायें इस प्रकार की मांग सांसद कपिल पाटील ने की है ।
Post a Comment
Blogger Facebook