Ads (728x90)

भिवंडी । एम हुसेन ।टोरेंट पावर कंपनी के सतर्कता विभाग की शिकायत पर शांतिनगर पुलिस स्टेशन  ने लगभग सवा तीन लाख रूपये की बिजली चोरी करने वाले दो लोगों के विरुद्ध विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।पुलिस  द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार  पिंपलघर के सुरेश जोशी अपने घर में लघुदाब की बिजली आपूर्ति करने वाले केबल से अवैध रूप से  बिजली जोड़कर 1,92,904 रूपये का 10,189 यूनिट बिजली की चोरी किया था ।इसी प्रकार कनेरी क्षेत्र  के बर्फ गली में तगाला जमीर ने 6920 यूनिट बिजली का उपयोग करके 1,20,012 रूपये की बिजली चोरी की थी । शांतिनगर पुलिस ने इन दोनों लोगों के विरुद्ध बिजली चोरी का मामला दर्ज कर लिया है । 

Post a Comment

Blogger