कनीना 22 नवंबर। आम जन विकास सेवा समिति ने सर्दियां शुरू होते ही कनीना में महेन्द्रगढ़ रोड़ के पास झुग्गियों व झोपड़ियों में रहने वाले गरीब व जरूरत मंद लोगों को कम्बलो का वितरण किया। समिति प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप शर्मा झांसवा और जिला रेवाड़ी अध्यक्ष ओमप्रकाश सुरहेली ने बताया कि समिति हर साल सेकंडों जरुरतमंद लोगों को सर्दी के मौसम में कम्बल व गर्म कपड़े वितरण करती है। उन्होंने बताया की हमारी संस्था का उद्देश्य समाज कल्याण के कार्य करना है। उप सचिव पंच श्री शिव नारायण पुनिया झाल ने बताया कि हमारी संस्था पिछले वर्ष से समाज हित के कार्य कर रही है और महेन्द्रगढ़ जिले में भिन्न भिन्न जगह पर कम्बलो का वितरण करती रहेगी।समिति हर जरूरतमंदों तक पहुंचकर उनकी समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करतीं हैं। इस मौके पर समिति प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप शर्मा झांसवा, जिला रेवाड़ी अध्यक्ष ओमप्रकाश सुरहेली,उप सचिव पंच श्री शिव नारायण पुनिया झाल, व अन्य सदस्य मौजूद रहे।
Post a Comment
Blogger Facebook