Ads (728x90)

भिवंडी।  एम हुसेन ।भिवंडी मनपा की उदासीनता के कारण शहर में नियमित रूप  से साफ-सफाई नहीं हो रही है इसलिये हर समय कचरे का ढेर लगा हुआ है जिसकारण शहर में मलेरिया, टाइफायड तथा डेंगू जैसी संक्रामक बीमारियां पांव पसार रही हैं। इस प्रकार की बीमारियों से शहर में हज़ारों लोग प्रभावित हो चुके हैं वहीं डेंगू जैसे बुखार के कारण छह लोगों की मृत्यु हो चुकी है तथा केवल डेंगू जैसे बुखार से लगभग 90 लोग प्रभावित हो चुके हैं। उक्त प्रकार की संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिये वार्ड क्रमांक 7 के आज़मी नगर,ईदगाह रोड,समरूबाग,इंडिया होटल,हंडी कंपाउंड, आदि तथा वार्ड क्रमांक 19 के देव नगर,काकू बाई चाल,हाफिज़ नगर,पटेल कंपाउंड, बाबू चूनी बिल्डिंग, केशव मंजिल, अल कासिमी काम्पलैक्स, धोबी तालाब,  खजूर पूरा आदि क्षेत्रों में नियमित रूप से साफ सफाई, दवा का छिड़काव तथा धुआं न मारने के कारण संक्रामक बीमारियां अपना पांव पसार रही हैं ,जिससे आम नागरिक पीड़ित हैं। इसलिये उक्त प्रकार की बीमारियों से मुक्ति दिलाने के लिये नियमित  रूप से साफ सफाई, दवा का छिड़काव तथा धुआं मशीन लगाकर धुआं  मारा जाये ।इस प्रकार की मांग मनपा आयुक्त को  ज्ञापन प्रस्तुत कर समाजवादी पार्टी के भिवंडी शहर जिला उपाध्यक्ष मुनव्वर शेख ने की है। 

Post a Comment

Blogger