Ads (728x90)

समस्तीपुर जिले के  कल्याणपुर थाना क्षेत्र के जनार्दनपुर गांव  में जांच में गये पुलिस अधिकारी के आंख में झोंका मिर्च का पाउडर। बताते चलें कि  मोहम्मद आफताब आलम खान (एस०आई०) जनार्दनपुर गांव में दो पक्षों के बीच बिजली का ट्रांसफार्मर लगाने के विवाद को लेकर बिबाद चल रहा था इसी बीच एक पक्ष ने आनन फानन में कल्याणपुर थाना को सूचना दिया तभी दल बल के साथ  घटनास्थल पर मोहम्मद आफताब आलम खान (एस०आई०)अपनी टीम के साथ पहोंच गई। वहां जाकर जब पुलिस पदाधिकारियों ने जायजा लिया तो देखा सभी ग्रामीण पुराने ट्रांसफार्मर की जगह पर ही नए ट्रांसफार्मर को लगवाना चाह रहे थे, जिसमें गांव के ही अरुण कुमार साह (40) पिता किशुनी साह अपने परिवार के साथ विरोध कर रहे थे, इसी बीच थाना के द्वारा उसे समझाया जा रहा था तभी अरुण कुमार साह पुलिस प्रशासन पर गाली गलौज पर उतारू हो गए और और मोहम्मद आफताब आलम खान के आंखों में मिर्ची झोंक कर भाग गया तथा उसके परिवार वालों ने भी थाना कर्मियों के साथ बदसलूकी की। वहीं इस बाबत थाना प्रभारी ब्रज किशोर सिंह के द्वारा दोषियों पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए उचित कार्यवाही का पहल किया जा रहा है।

Post a Comment

Blogger