समस्तीपुर(मोहम्मद जमशेद)दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय उच्चपथ 28 स्थित बल्लोचक गांव के समीप आज रविवार को कार की ठोकर से एक बाइक सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया।जिसे आस पास के लोगो ने चिकित्सा हेतु अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया।जहाँ उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए चिकिस्तके ने रेफेर कर दिया मिलीजानकारी के मुताबिक थानाक्षेत्र के मोख्तियारपुर सलखनी गांव निवासी शंकर रजक का पुत्र चंदन कुमार बल्लोचक गाँव में अपने नाना कुशेश्वर रजक यहां रहता था। इसी क्रम में वह आज बल्लोचक गाँव स्थित अनन्या पेट्रोल पंप से बाइक में पेट्रोल लेकर अपने घर के लिए जैसे ही निकला।इसी क्रम में मुसरीघरारी की तरफ जा रही एक होंडा सिटी कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया ।वहीं कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की सूचना मिलते ही थाने की पुलिस मौके पर पहुँचकर अग्रेतर कारवाई में जुटे थी।
Post a Comment
Blogger Facebook