भिवंडी । एम हुसेन । 137 भिवंडी विधानसभा पूर्व में चुनाव संबंधित खर्च आदि की जानकारी केंद्रीय खर्च निरीक्षक को जानकारी न देने वाले 12 उम्मीदवारों को निर्वाचन अधिकारी द्वारा नोटिस जारी किया है ।
बतादें कि भिवंडी विधानसभा पूर्व से शिवसेना,कांग्रेस,सपा एवं मनसे सहित कुल 14 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं ।जिसमें भिवंडी के पूर्व,पश्चिम एवं ग्रामीण सहित तीनों विधानसभाओं के उम्मीदवारों के लिए चुनाव से संबधित खर्च आदि की जानकारी देने के लिए विवेकानंद को केंद्रीय खर्च निरीक्षक नियुक्त किया गया है । जिनका पड़घा स्थित विद्युत पारेषण के विश्रामगृह में कार्यालय बनाया गया है, जहां वह प्रतिदिन 10 बजे से 11 बजे तक बैठते हैं ।
11 अक्टूबर को जांच के दौरान पाई-पाई त्रुटि से संबंधित जानकारी 12 उम्मीदवारों द्वारा न दिए जाने के कारण केंद्रीय खर्च निरीक्षक विवेकानंद ने उनके विरुद्ध नोटिस जारी करने का आदेश दिया था। जिसके तहत भिवंडी विधानसभा पूर्व के निर्वाचन अधिकारी डॉ मोहन नलदकर ने चुनाव खर्च के त्रुटि से सबंधित जानकारी न देने वाले 12 उम्मीदवारों को नोटिस जारी कर दिया है ।
बतादें कि भिवंडी विधानसभा पूर्व से शिवसेना,कांग्रेस,सपा एवं मनसे सहित कुल 14 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं ।जिसमें भिवंडी के पूर्व,पश्चिम एवं ग्रामीण सहित तीनों विधानसभाओं के उम्मीदवारों के लिए चुनाव से संबधित खर्च आदि की जानकारी देने के लिए विवेकानंद को केंद्रीय खर्च निरीक्षक नियुक्त किया गया है । जिनका पड़घा स्थित विद्युत पारेषण के विश्रामगृह में कार्यालय बनाया गया है, जहां वह प्रतिदिन 10 बजे से 11 बजे तक बैठते हैं ।
11 अक्टूबर को जांच के दौरान पाई-पाई त्रुटि से संबंधित जानकारी 12 उम्मीदवारों द्वारा न दिए जाने के कारण केंद्रीय खर्च निरीक्षक विवेकानंद ने उनके विरुद्ध नोटिस जारी करने का आदेश दिया था। जिसके तहत भिवंडी विधानसभा पूर्व के निर्वाचन अधिकारी डॉ मोहन नलदकर ने चुनाव खर्च के त्रुटि से सबंधित जानकारी न देने वाले 12 उम्मीदवारों को नोटिस जारी कर दिया है ।
Post a Comment
Blogger Facebook