समस्तीपुर(मोहम्मद जमशेद)आज दिनांक -10.10.19 को महागठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी डाo अशोक कुमार के समर्थन में महागठबंधन के नेताओ ने प्रत्याशी के साथ ताजपुर प्रखंड के आधारपुर, बाघी , भैरोखरा , ताजपुर तथा बघौनी पंचायत में "जनसम्पर्क अभियान " चलाया तथा कोंग्रस प्रत्याशी को विजयी बनाने का आग्रह किया l
जनसम्पर्क अभियान के क्रम में समस्तीपुर के स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि इस बार का लोकसभा उपचुनाव स्थानीय बनाम बाहरी है l इस बार समस्तीपुर की जनता शासक नहीं सेवक चुनेगी l उन्होंने कहा कि विभिन्न गांवों में जनसंपर्क के दौरान स्थानीय जनता-जनार्दन से मिले उत्साह, प्रेम एवं अपार समर्थन से मन अभिभूत है। जनता -जनार्दन का स्नेह , आशीर्वाद व प्यार से ऐसा पहो रहा है कि सम्पूर्ण क्षेत्र में महागठबंधन की लहर है तथा महागठबंधन के प्रत्याशी डाo अशोक कुमार विजयी होंगे l
उन्होंने कहा कि शोषित -पीड़ित समाज के लिए अनवरत संघर्ष करने वाले डाo अशोक कुमार राम के प्रति सर्व समाज एकजुट है l
विधायक ने कहा कि क्षेत्र की जनता से मिल रहे अपार जन समर्थन को देखते हुए लगता है कि इस बार यहां की जनता शासक नहीं सेवक चुनेगी तथा ऐसा लग रहा है कि समस्तीपुर की मतदाता समस्तीपुर के बेटा को ही समस्तीपुर का सांसद चुनेगी l क्षेत्र की जनता आशा भरी निगाहो से डाo अशोक कुमार को देख रही है l
मौके पर प्रत्याशी डाo अशोक कुमार , स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन , पूर्व विधायक चन्द्रबली ठाकुर , कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोo अबू तमीम , राजद के प्रदेश महासचिव फैजुर रहमान फैज , जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , जिला राजद उपाध्यक्ष मोo अरमान सदरी , ताजपुर प्रखंड अध्यक्ष विनोद राय, पुसा प्रखंड राजद अध्यक्ष मनोज राय, राजद नेता सुंदेश्वर राय, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष अख़लाकुर रहमान सिद्दकी , राजद नेता यदुलाल सिंह , अंकित राज, सुबोध राय, संदीप कुमार , देविता देवी , अब्दुल खालिक , महफूज आलम सोनू आदि मौजूद थे l
जनसम्पर्क अभियान के क्रम में समस्तीपुर के स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि इस बार का लोकसभा उपचुनाव स्थानीय बनाम बाहरी है l इस बार समस्तीपुर की जनता शासक नहीं सेवक चुनेगी l उन्होंने कहा कि विभिन्न गांवों में जनसंपर्क के दौरान स्थानीय जनता-जनार्दन से मिले उत्साह, प्रेम एवं अपार समर्थन से मन अभिभूत है। जनता -जनार्दन का स्नेह , आशीर्वाद व प्यार से ऐसा पहो रहा है कि सम्पूर्ण क्षेत्र में महागठबंधन की लहर है तथा महागठबंधन के प्रत्याशी डाo अशोक कुमार विजयी होंगे l
उन्होंने कहा कि शोषित -पीड़ित समाज के लिए अनवरत संघर्ष करने वाले डाo अशोक कुमार राम के प्रति सर्व समाज एकजुट है l
विधायक ने कहा कि क्षेत्र की जनता से मिल रहे अपार जन समर्थन को देखते हुए लगता है कि इस बार यहां की जनता शासक नहीं सेवक चुनेगी तथा ऐसा लग रहा है कि समस्तीपुर की मतदाता समस्तीपुर के बेटा को ही समस्तीपुर का सांसद चुनेगी l क्षेत्र की जनता आशा भरी निगाहो से डाo अशोक कुमार को देख रही है l
मौके पर प्रत्याशी डाo अशोक कुमार , स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन , पूर्व विधायक चन्द्रबली ठाकुर , कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोo अबू तमीम , राजद के प्रदेश महासचिव फैजुर रहमान फैज , जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , जिला राजद उपाध्यक्ष मोo अरमान सदरी , ताजपुर प्रखंड अध्यक्ष विनोद राय, पुसा प्रखंड राजद अध्यक्ष मनोज राय, राजद नेता सुंदेश्वर राय, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष अख़लाकुर रहमान सिद्दकी , राजद नेता यदुलाल सिंह , अंकित राज, सुबोध राय, संदीप कुमार , देविता देवी , अब्दुल खालिक , महफूज आलम सोनू आदि मौजूद थे l
Post a Comment
Blogger Facebook