समस्तीपुर(मोहम्मद जमशेद) ताजपुर 13 अक्टूबर 2019
प्रखंड के गांधी चौक पूल से पूरव मोतीपुर में जय मां काली कुश्ती समिति द्वारा एक दिवसीय ईनामी कुश्ती प्रतियोगिता का उद्घाटन रविवार को रामापुर महेशपुर पंचायत के मुखिया विनोद राय ने फीता काटकर किया। मौके पर पूर्व प्रमुख सुरेश राय, समिति के संयोजक पहलवान उमेश शर्मा, भाकपा माले के सुरेंद्र प्रसाद सिंह,उप मुखिया अजय दास,, डा० गणेश प्रसाद सिंह, किसान नेता ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह,माले नेता राजदेव प्रसाद सिंह, रंजीत शर्मा, अर्जुन शर्मा,कुशेश्वर शर्मा, कपिल राय, रक्त महतो,नगरची सादी दास, सुखलाल शर्मा, मुखिया जवाहर साह, समेत सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद थे।इस अवसर पर पूर्व पहलवान विष्णु देव राय सागर शर्मा, रामविलास राय आदि को सम्मानित भी किया गया। डंके की चोट पर अखाड़ा में ताल ठोंक कर पहलवान उतरे। वे एक से बढ़कर एक दांव दिखाए। पहलवानों द्वारा आजमाये जा रहे दांव- पेंच देखकर दर्शन दांतों तले अंगुली दबा रहे थे। रौशन मुसरीघरारी ने देवा भागवतपुराण को रमेश राय मुजफ्फरपुर ने पवन कुमार राय वैशाली को, मनीष कुमार, बेगुसराय ने चंदन कुमार वैशाली को, विक्की हरसिंगपुर ने गुलशन गांवपुर को, अनिकेत होमगार्ड ने अप्पू महतो वैशाली को, मंजिल कुमार दास कमतौल ने राजकमल पासवान भेड़गरहा,विक्की हरसिंगपुर ने मिथिलेश मोहनपुर कोहराकर शानदार ईनाम जीता।
प्रखंड के गांधी चौक पूल से पूरव मोतीपुर में जय मां काली कुश्ती समिति द्वारा एक दिवसीय ईनामी कुश्ती प्रतियोगिता का उद्घाटन रविवार को रामापुर महेशपुर पंचायत के मुखिया विनोद राय ने फीता काटकर किया। मौके पर पूर्व प्रमुख सुरेश राय, समिति के संयोजक पहलवान उमेश शर्मा, भाकपा माले के सुरेंद्र प्रसाद सिंह,उप मुखिया अजय दास,, डा० गणेश प्रसाद सिंह, किसान नेता ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह,माले नेता राजदेव प्रसाद सिंह, रंजीत शर्मा, अर्जुन शर्मा,कुशेश्वर शर्मा, कपिल राय, रक्त महतो,नगरची सादी दास, सुखलाल शर्मा, मुखिया जवाहर साह, समेत सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद थे।इस अवसर पर पूर्व पहलवान विष्णु देव राय सागर शर्मा, रामविलास राय आदि को सम्मानित भी किया गया। डंके की चोट पर अखाड़ा में ताल ठोंक कर पहलवान उतरे। वे एक से बढ़कर एक दांव दिखाए। पहलवानों द्वारा आजमाये जा रहे दांव- पेंच देखकर दर्शन दांतों तले अंगुली दबा रहे थे। रौशन मुसरीघरारी ने देवा भागवतपुराण को रमेश राय मुजफ्फरपुर ने पवन कुमार राय वैशाली को, मनीष कुमार, बेगुसराय ने चंदन कुमार वैशाली को, विक्की हरसिंगपुर ने गुलशन गांवपुर को, अनिकेत होमगार्ड ने अप्पू महतो वैशाली को, मंजिल कुमार दास कमतौल ने राजकमल पासवान भेड़गरहा,विक्की हरसिंगपुर ने मिथिलेश मोहनपुर कोहराकर शानदार ईनाम जीता।
Post a Comment
Blogger Facebook