Ads (728x90)

भिवंडी। एम हुसेन ।कैलासनगर ,पहाडीपर घूमने के लिए गए दो लोगों को तुम चोर हो तुम लडकियों को छेडते इस प्रकार से भयभीत कर  एक २० वर्षीय अज्ञात युवक ने दो लोगों को मारपीट कर के १४ हजार ९०० रुपये कीमत का दो मोबाईल छीन कर फरार होने की घटना प्रकाश में आई है ।
      पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार सुभाष बाबूलाल वर्मा ( १९ निवासी .राजीव गांधी नगर ) व बिपीनकुमार पटेल ( २४ ) इन दोनों के साथ मारपीट कर  मोबाईल लूट लिया गया है। यह दोनों  कैलासनगर ,पहाडीपर घूमने के लिए गए थे, उसी समय इनके पास एक अज्ञात युवक आया  व उसने इन दोनों को कहा कि तुम चोर हो व लडकियों के साथ छेडछाड करते हो,इस प्रकार का भय दिखाकर  उसने इन दोनों के साथ मारपीट की  व इनके पास से दो मोबाईल छीन कर  पलायन कर लिया।उक्त घटना प्रकरण में सुभाष वर्मा ने नारपोली पुलिस स्टेशन में अज्ञात युवक के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है जिसकी विस्तृत जांच पुलिस उपनिरीक्षक आर.जे.व्हरकाटे कर रहे हैं। 

Post a Comment

Blogger