भिवंडी।एम हुसेन ।भिवंडी तालुके काल्हेर स्थित बंद पडे मारुती स्टेडीयम के एक कार्यालय के लोहे की जालीपर रविवार को दोपहर ५० किलो वजन का ९ फूट लंबा अजगर लटक रहा था।यह घटना स्थानिक नागरिकों के नजर में आते ही उन्होंने तुरंत इस अजगर को बाहर निकालने का प्रयत्न किया। परंतु उन्हें सफलता नहीं मिली। जिसकारण इन्होने काल्हेर गांव के स्थानिक सर्पमित्र मयुर मुकादम को बुलाया, मयूर ने आधेे घंटे में उक्त अजगर को लोहे के जाली से सुरक्षित बाहर निकाला, व खाडीकिनारे से सटे हुए जंगल में लेजाकर छोड दिया।सर्पमित्र मयूर ने अत्यंत चालाकी से उक्त अजगर का प्राण बचाया जिसके लिए ग्रामीणों ने उनकी प्रशंसा की।
Post a Comment
Blogger Facebook