Ads (728x90)

 लाखों रू० खर्च कर खरीदी गई फौगिंग मशीन बनी हुई है शोभा की वस्तु- माले

 माले ने इस आशय की जानकारी डीएम, एसडीओ को दी

समस्तीपुर,  ( मोहम्मद जमशेद)।शहर समेत जिलेवासी डेंगू की कहर चरम पर होने से दहशत के साये में जी रहे हैं। कई जगह नाले का पानी सड़क पर निकल रहा है। गंदगी का अंबार लगा रहता है। पटना समेत अन्य जिलों में डेंगू का कहर जारी है। जिला में भी डेंगू का मरीज मिलने लगा है। इसे देखते हुए समस्तीपुर शहरवासी दहशत में हैं।भाकपा माले के नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने नगर परिषद के अध्यक्ष कार्यपालक पदाधिकारी एवं जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि समस्तीपुर शहर एवं आसपास के क्षेत्र समेत संपूर्ण जिला में पाउडर का छिड़काव एवं युद्ध स्तर पर फागिंग की व्यवस्था कराई जाए ताकि शुरुआती समय में ही डेंगू को रोका जा सके।उन्होंने कहा कि लाखों रूपये खर्च कर खरीदा गया फौगिंग मशीन शोभा की बस्तु बनी हुई है। माले नेता ने जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि सदर अस्पताल समेत जिले के सभी अस्पतालों में डेंगू की जांच एवं ईलाज की पुख्ता व्यवस्था की जाए अन्यथा आमजनों के साथ मिलकर भाकपा माले आंदोलन को बाध्य होगी।


Post a Comment

Blogger