Ads (728x90)

समस्तीपुर(मोहम्मद जमशेद)दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय उच्च पथ  28 स्थित बल्लोचक गाँव के समीप बीती  शुक्रवार की देर रात एक ऑटो के पलट जाने से एक ही परिवार के चार लोग जख्मी हो  गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुँची थाने की पुलिस ने सभी जख्मी को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। जिनमे समस्तीपुर धुरलख निवासी  रामबृक्ष मांझी (70 बर्ष ), बृन्द मांझी ( 30 बर्ष), सुरेश कुमार मांझी  (50 बर्ष) एवं  अवधेश मांझी  (40 बर्ष शामिल बताए जाते है।मिली जानकारी के मुताबिक  उक्त सभी लोग एक ही परिवार के  हैं जो कि शादी ब्याह के सिलसिले में  विभूतिपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गाँव से अपने घर समस्तीपुर के धुरलख गाँव लौट रहे थे।इसीक्रम में चालक के द्वारा नियंत्रण खो देने से ऑटो पलट गई।जिसमे  सवार सभी लोग जख्मी हो गए।वहीं थाने की पुलिस आगे की कारवाई में जुटी थी।

Post a Comment

Blogger