Ads (728x90)

-तीन लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

संवाददाता, भिवंडी ।ठाणे पुलिस आयुक्तालय सीमांतर्गत अंमली पदार्थ विरोधी पथक द्वारा उत्पादन और दूध में मिलावट करने के लिए लाए गए  यूरिया खाद की बड़ी खेप तालुका के पूर्णा गांव स्थित विमल कंपाउड के साई श्रद्धा एजेंसी गोदाम पर छापा मारकर ७ टन यूरिया खाद जब्त कर गोदाम व्यवस्थापक सहित तीन व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार भिवंडी तालुका के पुर्णा गांव स्थित विमल कंपाउड के साई श्रद्धा एजेंसी गोदाम में अवैध रूप से यूरिया खाद रखे जाने तथा दवा उत्पादन और दूध में मिलावट के लिए विक्री की जा रही थी। इस प्रकार की जानकारी ठाणे पुलिस आयुक्तालय अंर्तगत अंमली पदार्थ विरोधी पथक को प्राप्त हुई थी, ठाणे अंमली पदार्थ विरोधी पथक ने रविवार सांयकाल गोदाम पर छापामार  कर गोदाम में रखा ७ टन यूरिया जब्त कर लिया तथा गोदाम के बाहर कर्नाटक राज्य से ट्रक में भर कर आया यूरिया खाद गोदाम में खाली किया जा रहा था। गोदाम मालिक विलास पाटिल से यूरिया खाद को गोदाम में रखने हेतु जरुरी दस्तावेज की मांग की गई परंतु दस्तावेज न होने के कारण पुलिस ने गोदाम मालिक विलास दगडू पाटिल (४०) निवासी - टावरे बिल्डिंग,पुर्णा, ट्र्क चालक जावेद हुसेनसाब मुल्ला ( ४४) निवासी .न्यू वंतापुरी ,बेलगांव , क्लिनर  रमजान मुन्ना मुल्ला (२४) को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उक्त तीनों आरोपियों को सोमवार के दिन भिवंडी न्यायालय में पेश किया जिन्हें न्यायालय ने ५ अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है।पुलिस सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार अमोल पवार ,किशोर भाई तथा गोदाम मालिक , चालक , तथा खेत में प्रयोग होने वाला यूरिया खाद को कर्नाटक राज्य से आपूर्ति करने वाले आदि व्यक्तियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
     उक्त प्रकरण की जांच करते हुए पुलिस ने गोदाम में रखे गए यूरिया खाद के बारे में गोदाम मालिक के पास किसी प्रकार का दस्तावेज नहीं था, इसके साथ ही गोदाम में रखे गए यूरिया खाद की गोनी पर कंपनी का नाम तथा बैंच नंबर  नही अंकित था।  वहीं पर खाद कब तथा कहां बनी है इसके बारे में किसी प्रकार की जानकारी भी नही छपी थीह,  यूरिया खाद को खेत में प्रयोग नहीं करते हुए अवैध रूप से गोदाम में रखकर दूध तथा दवा बनाने में प्रयोग किया जाता था। ठाणे पुलिस ने अवैध रूप से रखे यूरिया खाद को जब्त कर लिया है तथा गोदाम मालिक सहित खाद नियंत्रण आदेश १९८५ अन्वये खंड २५ ( १ ), (२) ,(३) व अत्यावश्यक वस्तू अधिनियम ३ व ७ और भादंवि.कलम ४२० ,३४ के अनुसार मामला दर्ज कर ट्रक सहित गोदाम में रखा ७ टन यूरिया लगभग १५१ गोनी जब्त किया है, इस प्रकरण की विस्तृत जांच नारपोली पुलिस स्टेशन  के पुलिस निरीक्षक के.आर.पाटील कर रहे हैं ।             

Post a Comment

Blogger