मुंबई:- राष्ट्रीय स्वदेशी विचार फाउंडेशन द्वारा मुफ्त सम्पूर्ण आरोग्य चेकअप एवं आयुर्वेदिक उपचार शिविर का आयोजन रविवार दिनाँक6.10.219 को प्रातः 9.30 बजे से शाम 4 बजे तक केशव पाड़ा, सम्मिश्र को आप हा सोसाइटी,आशीर्वाद बिल्डिंग, पी के रोड,मुलुंड(प) पर किया गया है।
जिसमें डायबिटीज,ब्लड प्रेसर,नेत्र परीक्षण, बी एम आई(बॉडी फिटनेस)नाड़ी परीक्षण, आहार विषयक सलाह योग्य डॉक्टर्स द्वारा परीक्षण की जाएगी।
जरूरत मंद लोगों को रियायती दरों पर चश्में तथा आयुर्वेदिक दवायें प्रदान की जायेगी।
आयोजक पी एस नागराजन(अध्यक्ष) एवं कन्हैयालाल गुप्ता(सचिव)ने सभी लोगों से अपने आरोग्य की जांच हेतु अनुरोध किया है।
जिसमें डायबिटीज,ब्लड प्रेसर,नेत्र परीक्षण, बी एम आई(बॉडी फिटनेस)नाड़ी परीक्षण, आहार विषयक सलाह योग्य डॉक्टर्स द्वारा परीक्षण की जाएगी।
जरूरत मंद लोगों को रियायती दरों पर चश्में तथा आयुर्वेदिक दवायें प्रदान की जायेगी।
आयोजक पी एस नागराजन(अध्यक्ष) एवं कन्हैयालाल गुप्ता(सचिव)ने सभी लोगों से अपने आरोग्य की जांच हेतु अनुरोध किया है।
Post a Comment
Blogger Facebook