Ads (728x90)

डायबिटीज मुक्त गांव" नामक नई योजना का  शुभारंभ ।
भिवंडी। एम हुसेन ।भिवंडी तालुका के दुगाड़ फाटा स्थित जन सेवा मंडल ट्रस्ट द्वारा संचालित साईं होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज व नित्यानंद हॉस्पिटल के माध्यम से शुरू की गई "निरोगी भारत व दीर्घायु भारत" योजना में सहयोग करने वाले 75 पुलिस पाटिल को सम्मान का आयोजन महाविद्यालय की ओर से किया गया। इस कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रुप में पुलिस उपाधीक्षक दिलीप गोडबोले, ब्रांड अंबेसडर अभिनेता जयवंत वाडकर, संस्था के संचालक सुधीर म्हात्रे, महाविद्यालय के डीन जय पटेल, समाज सेवक मलंग शेख, पुलिस पाटील संगठन के जिला अध्यक्ष साईंनाथ पाटिल सहित अन्य मान्यवर उपस्थित थे।
गौरतलब हो कि महाविद्यालय की ओर से 9 फरवरी 2017 में ग्रामीण क्षेत्र के अंतर्गत शुरू किए गए निरोगी भारत दीर्घायु भारत योजना के तहत अब तक 75 गांव के लगभग 63 हजार 623 नागरिकों तक महाविद्यालय के डॉक्टर  पहुंचकर उनकी बीमारी की जांच कर चुके हैं ।संस्था के संचालक सुधीर म्हात्रे ने बताया कि गांव में जाकर गांव में रहने वाले नागरिकों को एकत्रित करने के लिए पुलिस पाटील का सहयोग बहुत महत्वपूर्ण रहा। ऐसे कर्मठ पुलिस पाटील के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए इस प्रकार के विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर उपस्थित पुलिस उपअधीक्षक दिलीप गोडबोले ने पुलिस पाटील के संदर्भ में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि यह ग्रामीण भाग का प्रमुख कार्य सफलतापूर्वक करने में पुलिस पाटील  का सहयोग विशेष महत्वपूर्ण है। इस प्रकार की अभिनव योजना भविष्य में भी इसी प्रकार सफलतापूर्वक चलाई जाए और उसमें पुलिस पाटिल का सहयोग सभी को मिलता रहे ।                                                               साईं होम्योपैथिक मेडिकल महाविद्यालय व नित्यानंद हॉस्पिटल के माध्यम से निरोगी भारत दीर्घायु भारत की योजना सफल होने के बाद संस्था के संचालक सुधीर महात्रे व पुलिस उपाधीक्षक दिलीप गोडबोले के कर कमलों द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के गांव में मधुमेह (डायबिटीज) नामक रोग को पूर्ण रूप से  खत्म करने के लिए "मधुमेह मुक्त गांव मुहिम" का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के संचालक जेपी शुक्ला, महाविद्यालय के शिक्षक व विद्यार्थियों ने हरसंभव अथक प्रयास किया है ।उक्त कार्यक्रम में 50 से अधिक पुलिस पाटील उपस्थित थे।

Post a Comment

Blogger