Ads (728x90)

भिवंडी।एम हुसेन ।केंद्र व राज्य सरकार की विविध योजना भिवंडी शहर में आयोजित करने का प्रयत्न किया जा रहा है इसी क्रम में भिवंडी लोकसभा क्षेत्र में पासपोर्ट कार्यालय शुरू किया गया है।इस पासपोर्ट कार्यालय से भिवंडी वासियों को जल्द से जल्द एक दिन में पासपोर्ट बनाकर उपलब्ध कराया जाएगा। अशी माहिती भाजपचे खासदार कपिल पाटील यांनी आज येथे. तथा  ठाणे-भिवंडी मेट्रो प्रकल्प के लिए निविदा निकाली गई है परिणामस्वरूप आगामी २०२३-२४ में मेट्रो शुरू हो जाएगी। इसी प्रकार भिवंडी में उत्तम दर्जे का  एम्स हॉस्पिटल , वैद्यकीय अस्पताल शुरू करने के लिए हरसंभव प्रयत्न कर रहे  हैं।
भिवंडी लोकसभा क्षेत्र में मंजूर किए गए भिवंडी शहर के ब्राह्रण आली स्थित जूना पोस्ट ऑफिस  कार्यालय में पासपोर्ट ऑफिस शुरू कर दिया गया है। भाजपा के भिवंडी लोकसभा सांसद कपिल पाटील द्वारा प्रयास कर पत्र व्यवहार करने के बाद शुरू होने वाले पासपोर्ट ऑफिस का आज उद्घाटन किया गया है। उक्त अवसर पर सांसद कपिल  पाटील ने अपना मनोगत व्यक्त करते हुए कहा कि 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के माध्यम से नया योजना भिवंडी शहर में आयोजित करने का प्रयास कर रहे हैं। जिसके अनुसार पासपोर्ट कार्यालय शुरू किया गया है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में पासपोर्ट ऑफिस स्थापित करने की योजना घोषित किया है,इस संदर्भ में  तत्कालीन विदेश मंत्री  सुषमा स्वराज से भेंटवार्ता करने के बाद  महीने भर में भिवंडी के लिए पासपोर्ट ऑफिस की मंजुरी मिली है।उक्त पासपोर्ट कार्यालय से भिवंडी शहर के साथ ही भिवंडी तालुका, कल्याण, बदलापूर, वाडा, मुरबाड एवं शहापूर तालुुका के नागरिकों को सुविधा होगी।अब  पासपोर्ट के लिए नागरिकों को ठाणे चक्कर नहीं लगाना पडेगा। इसी प्रकार
केंद्र सरकार द्वारा तीन लोकसभा क्षेत्र में एक जगह उत्तम दर्जे का एम्स हॉस्पीटल शुरू करने का विचार है। उक्त प्रस्ताव के अनुसार भिवंडी में एम्स अस्पताल शुरू करने के लिए प्रयत्न कर रहे हैं। एम्स हॉस्पिटल के साथ ही शहर में वैद्यकीय अस्पताल मंजूर करने के लिए सभी नेताओं को साथ लेकर हरसंभव प्रयत्न किया जाएगा। वैद्यकीय अस्पताल से भिवंडी के नागरिकों को अच्छी चिकित्सा सुविधा मिलेगी तथा डॉक्टरों की समस्या भी दूर होगी।उक्त अवसर पर महापौर जावेद दलवी,
 राज्य हातमाग महामंडल के अध्यक्ष प्रकाश पाटील, विधायक रुपेश म्हात्रे, महेश चौगुले नें भी संबोधित करते हुए सांसद कपिल पाटील के कार्यों की सराहना की।उक्त अवसर पर राज्य हातमाग महामंडल के अध्यक्ष प्रकाश पाटील, महापौर जावेद दलवी, विधायक रुपेश म्हात्रे, महेश चौगुले, शांताराम मोरे, भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष एम शेट्टी, पंचायत समिती की सभापती रविना जाधव, जिला परिषद की सभापती सपना भोईर, उपमहापौर मनोज काटेकर, आरपीआई अध्यक्ष महेंद्र गायकवाड,हनुमान चौधरी शांताराम भोईर आदि उपस्थित थे। उक्त कार्यक्रम का संचालन श्रीमती मानसी राजे ने किया।

Post a Comment

Blogger