Ads (728x90)

 भिवंडी। एम हुसेन ।  भिवंडी के कामतघर स्थित वरालादेवी माता मंगल हाल में स्वाभिमान सेवा संस्था द्वारा आयोजित पूर्व राष्ट्रपति भारतरत्न डॉ.ए.पी.जे. अब्दुल कलाम चित्रकला प्रतियोगिता में डॉ. ओमप्रकाश अग्रवाल इंग्लिश स्कूल की कक्षा दूसरी की छात्रा कु.निधि पांडेय ने गट ए में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस चित्रकला प्रतियोगिता के गट ए में पहली और दूसरी कक्षा में हिंदी,अंग्रेजी,उर्दू,मराठी एवं तेलुगू माध्यम के लगभग डेढ़ हजार छात्र-छात्राओं  ने भाग लिया था। जिसमें कु. निधि पांडेय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है  जिन्हें संस्था के अध्यक्ष एवं भिवंडी शहर भाजपा  जिलाध्यक्ष संतोष शेट्टी द्वारा मोमेंटो, साइकिल एवं प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया है।उक्त अवसर पर पूर्व नगरसेविका श्रीमती शशिकला शेट्टी,हंसमुख पटेल,मोहन बल्लेवार,दिलीप पोद्दार,विजय गुज्जा,विनोद भानुशाली एवं राजेश शेट्टी सहित भारी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।
  बतादें कि कु. निधि पांडेय बिंदल हिंदी प्राथमिक विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक प्रमोद पांडेय की भतीजी हैं। निधि पांडेय को चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर जे.जे.गुप्ता हिंदी हाईस्कूल के मुख्याध्यापक विजयकुमार सिंह,वरिष्ठ शिक्षक कमलेश यादव,मोहम्मद अली शेख, विनोद देवरे,सरस्वती शुक्ला,बिजेन्द्रसिंह चव्हाण,जफर खान सहित बिंदल हिंदी प्राथमिक विद्यालय के मुख्याध्यापक बाबूसाहेब शिंघ,शिक्षक संजय दूबे,शिवपूजन पांडेय,भरत राय,अनिलकुमार सोनी,एखलाक शेख,किरण शेवाले,वी.पी.सिंह,राकेश सिंह,रामअवध पाल,सविता सिंह एवं सीमा पांडेय ने बधाई दी है। 
2 Attachments

Post a Comment

Blogger