Ads (728x90)

भिवंडी।एम हुसेन ।स्वतंत्र भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के अवसर पर कोकन मुस्लिम एजुकेशन सोसाइटी द्वारा संचालित विद्यालयों के शिक्षकों को सम्मानित करने के लिए जी.एम.मोमिन वीमेंस कॉलेज,हाल भिवंडी में सोसायटी के अध्यक्ष असलम फकीह की अध्यक्षता में शिक्षक दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया गया था । मुख्य अतिथि के रूप में  भारतीय विद्या भवन की पूर्व निदेशक एवं शिक्षाविद श्रीमती बसन्ती राय उपस्थित थीं।विशेष अतिथि के रूप में पूर्व प्रधानाचार्य मोहम्मद हसन फ़ारूक़ी और दैनिक इंक़लाब के उप संपादक डॉ क़ुतबुद्दीन शाहिद उपस्थित थे।इस अवसर पर के एम ई सोसायटी के सचिव डॉ मुसद्दिक़ पटेल,सहसचिव मोईद आगा,उज़ैर फकीह,असद फकीह,शफी मुकरी,वाहिद मस्तीम सहित संस्था के अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य तथा विभिन्न विद्यालयों के चेयरमैन,विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य आदि उपस्थित थे। श्रीमती रॉय ने अपने संबोधन में शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में नित नई टेक्नालोजी का विकास चाहे जितना भी हो जाय परंतु शिक्षकों द्वारा दी जाने वाली शिक्षा का महत्व पहले भी था और आज भी है।शिक्षक दिवस के अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के अध्यापकों के बीच दो पैनल डिस्कसन भी रखा गया था। पहले डिस्कसन का विषय था नई एजुकेशन पॉलिसी जिसमें मुकर्रम खान,सबा मोमिन,मिस्बाह मुंशी,खालिदा शेख,इंशा पावले,जुनेद सादिक़ शेख एवं डॉ वैशाली निरमारकर ने भाग लिया संचालन मोहम्मद हसन फ़ारूक़ी ने किया। दूसरे पैनल डिस्कसन का विषय था इस वर्ष "एस.एस.सी रिजल्ट प्रतिशत में कमी का कारण" जिसमें अब्दुल वाहिद शेख,सूफ़िया मोमिन,समीना गोगाजी,यासमीन रंगरी,आसिफ हाफिज क़य्यूम,ज़फ़र आलम फ़य्याज़ एवं ग़ुलाम फकीह आदि ने भाग लिया संचालन डॉ कुतबुद्दीन शाहिद ने किया।समारोह में सोसायटी द्वारा संचालित सभी विद्यालयों में एस.एस.सी.,एच.एस.सी.बोर्ड परीक्षा में तथा बी.ए.,बी.एस.सी,बी.एस.सी.आई.टी,बी.कॉम,बीएड,डी.एड.,टेक्निकल आदि के फाइनल परीक्षाओं में प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को उनके अध्यापकों सहित सम्मानित किया गया।संस्था द्वारा संचालित विद्यालयों में अति विशिष्ट योगदान हेतु बेस्ट टीचर चयनित कर के उन्हें सम्मानित किया गया जिनके नामों की घोषणा चेयरमैन शफी मुकरी ने किया ।इस के अतिरिक्त सभी संस्थाओं के ऐसे शिक्षकों को सम्मानित किया गया जिनके विषय में SSC और HSC परीक्षा में शत प्रतिशत परिणाम प्राप्त करने के साथ कम से कम 20 प्रतिशत छात्रों ने विशेष योग्यता और 40 प्रतिशत छात्रों ने फर्स्ट क्लास में सफल हुए हों।इस अवसर पर पूर्व शिक्षकों को भी उनके शिक्षण सेवाओं के लिए उपहार प्रदान किए गए।बता दें कि शिक्षक दिवस समारोह में सोसायटी द्वारा कुल 300 से अधिक पुरस्कार वितरित किये गये हैं ।इस अवसर पर समारोह के अध्यक्ष असलम फकीह साहब ने क़े एम ई सोसायटी एवं डॉ मुसद्दिक पटेल ने सायबर सेंटर के नए वेवसाइट का बटन दबा कर शुभारम्भ किया।समारोह का संचालन शमीम मोमिन और रूफी पटेल ने किया। के एम ई सोसायटी के सचिव डॉ मुसद्दीक़ पटेल ने उपस्थित अतिथियों और अध्यापकों के प्रति आभार प्रकट किया।अंत में रईस जूनियर कॉलेज के प्रवक्ता मुदस्सिर शेख द्वारा राष्ट्रगान पढ़ने के साथ समारोह सम्पन्न हुआ।समारोह को सफल बनाने में सहायक मुख्यध्यापक मुखलिस मदु,सिब्तैन कशलकर एवं कंप्यूटर स्टॉफ का विशेष योगदान रहा।   

Post a Comment

Blogger