भिवंडी ।एम हुसेन ।शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति व बिल वसूली करने के लिए ठेका टोरंट पावर प्रा. लि. निजी कंपनी ने ले रखा है जो नियमित रूप से अपनी सेवाएं प्रदान कर रही है। शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली चोरी मामले में अंकुश लगा है परंतु कुछ स्थानों पर बिजली चोरी की घटना आज भी घटित हो रही है। बिजली चोरी प्रकरण में मामला दर्ज कराने के लिए अभियान टोरंट पावर कंपनी ने चला रखा है। इसी क्रम में सोनाले गांव सरवली पाडा स्थित धोंडुराम तरे द्वारा छोटी लाइन के बिजली वाहिनी में अवैध रूप से केबल जोडकर ६ हजार ६४० यूनिट लगभग १ लाख १७ हजार २७ रुपये की बिजली चोरी करने की पुष्टि हुई है । जिसके अनुसार बिजली चोरी प्रकरण में धोंडूराम तरे के विरुद्ध शुक्रवार को शांतीनगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है।पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है जिसकी विस्तृत जांच एएसआय जयवंत पाटील कर रहे हैं।
Post a Comment
Blogger Facebook