-पति सहित ९ लोगों के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज।
भिवंडी। एम हुसेन ।विवाह में दहेज के रूप में एक लाख रुपए व फ्रिज ,टीवी ,कुलर नहीं लाने पर नवविवाहिता के साथ मारपीट किया जाता था। जिससे तंग आकर गुरुवार के दिन नवविवाहिता ने पति सहित ससुराल पक्ष के ९ लोगों के विरुद्ध दहेज उत्पीडन का मामला शहर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया है।
पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार कल्याण रोड़ नेहरू नगर निवासी यास्मीन (२०) का विवाह पूर्व अगस्त २०१७ में जिला सोलापुर निवासी इब्राहीम मकानदार से हुआ था। विवाह के एक वर्ष के बाद से ही नवविवाहिता यास्मीन से पति तथा ससुराल पक्ष के लोगों ने मायके से एक लाख रुपए व फ्रिज ,टीवी ,कुलर लाने के लिए तकाजा शुरू कर दिया था, जिसे लाने से यास्मीन ने इनकार कर दिया था। जिसकारण नाराज होकर पति इब्राहीम व ससुराल के लोगों ने बिना कारण यास्मीन के साथ मारपीट कर घर से निकाल देने की धमकी देते थे, इस बात की जानकारी होने पर ससुराल पक्ष को समझाने के लिए यास्मीन की मां व मौसी सोलापुर स्थित इब्राहीम के घर गए लेकिन उन्हें भी गाली गलौज देकर इब्राहीम के घर वालों ने भगा दिया। किसी तरह वह भिवंडी पहंचे और यास्मीन ने शहर पुलिस स्टेशन में पति इब्राहीम मकानदार, ससुर महबूब ,सास सईदा , देवर सद्दाम, मौलाशा, ननद तबस्सुम , जन्नत , मदीना , मालाशा , के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है।जिसके अनुसार शहर पुलिस स्टेशन ने ९ लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है जिसकी विस्तृत जांच पुलिस उप निरीक्षक हनीफ शेख कर रहे हैं।
भिवंडी। एम हुसेन ।विवाह में दहेज के रूप में एक लाख रुपए व फ्रिज ,टीवी ,कुलर नहीं लाने पर नवविवाहिता के साथ मारपीट किया जाता था। जिससे तंग आकर गुरुवार के दिन नवविवाहिता ने पति सहित ससुराल पक्ष के ९ लोगों के विरुद्ध दहेज उत्पीडन का मामला शहर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया है।
पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार कल्याण रोड़ नेहरू नगर निवासी यास्मीन (२०) का विवाह पूर्व अगस्त २०१७ में जिला सोलापुर निवासी इब्राहीम मकानदार से हुआ था। विवाह के एक वर्ष के बाद से ही नवविवाहिता यास्मीन से पति तथा ससुराल पक्ष के लोगों ने मायके से एक लाख रुपए व फ्रिज ,टीवी ,कुलर लाने के लिए तकाजा शुरू कर दिया था, जिसे लाने से यास्मीन ने इनकार कर दिया था। जिसकारण नाराज होकर पति इब्राहीम व ससुराल के लोगों ने बिना कारण यास्मीन के साथ मारपीट कर घर से निकाल देने की धमकी देते थे, इस बात की जानकारी होने पर ससुराल पक्ष को समझाने के लिए यास्मीन की मां व मौसी सोलापुर स्थित इब्राहीम के घर गए लेकिन उन्हें भी गाली गलौज देकर इब्राहीम के घर वालों ने भगा दिया। किसी तरह वह भिवंडी पहंचे और यास्मीन ने शहर पुलिस स्टेशन में पति इब्राहीम मकानदार, ससुर महबूब ,सास सईदा , देवर सद्दाम, मौलाशा, ननद तबस्सुम , जन्नत , मदीना , मालाशा , के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है।जिसके अनुसार शहर पुलिस स्टेशन ने ९ लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है जिसकी विस्तृत जांच पुलिस उप निरीक्षक हनीफ शेख कर रहे हैं।
Post a Comment
Blogger Facebook