Ads (728x90)

संवाददाता, भिवंडी ।शहर के हनुमान नगर ,कामतघर स्थित घर के सामने पार्किंग में खडी मामूली विवाद के चलते पडोसियों द्वारा चार मोटरसाइकिल जलाए जाने की घटना शुक्रवार की रात  घटित हुई है।इस मोटरसाइकिल जलाने प्रकरण से परिसर के  नागरिक भयभीत हो गए हैं।उक्त मोटरसाइकिल जलाने प्रकरण में शहर पुलिस  स्टेशन ने तीनों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रवीण ताराचंद गायकवाड ,मयूर राजेंद्र टेकाले ,व रोहिणी इस प्रकार उक्त प्रकरण में मामला दर्ज किए जाने वाले व्यक्तियों के नाम हैं।
             जिसम रोहिणी नामक महिला  ने पडोसी से  एक महीना पूर्व मामूरी झगडा हुआ था, इसी विवाद के कारण उक्त तीनों ने सूरजकुमार प्रेमचंद गुप्ता ( २३ ) व अन्य तीन पडोसियों के घर के सामने पार्क की गई मोटरसाइकिल पर पेट्रोल डालकर जलाने का मामला प्रकाश में आया है।उक्त मोटरसाइकिल जलाने  प्रकरण में सूरजकुमार की शिकायत पर शहर पुलिस स्टेशन ने उक्त तीनों के विरुद्ध मामला दर्ज कर प्रवीण गायकवाड ,मयूर टेकाले को गिरफ्तार कर लिया है तथा फरार रोहिणी को पुलिस तलाश कर रही है । उक्त मामले की विस्तृत जांच पुलिस उपनिरीक्षक अनिल पाटील कर रहे हैं। 

Post a Comment

Blogger