Ads (728x90)

अखिल भारतीय कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष सम्माननीय श्री लालजी देसाई जी के आदेशानुसार मुंबई प्रदेश महिला कांग्रेस सेवा दल की तरफ से तीन दिवसीय महिला प्रशिक्षण शिविर का आयोजन दिनांक 13/9/2019 से 15 /9/2019 तक " संदेश कालेज ऑफ लॉ,"टागोर नगर, विक्रोली पूर्व, मुंबई - 400083 मे किया गया.
       उपर्युक्त कार्यक्रम शिविराधिपति अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल के सचिव श्रीमती कल्पना भटनागर जी के नेतृत्व में राष्ट्रीय सचिव मुंबई प्रभारी श्री शंकर गौडा पाटिल जी की उपस्थिति में मुंबई प्रदेश कांग्रेस सेवादल कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष श्री कमला प्रसाद यादव की देखरेख में  मुंबई प्रदेश महिला अध्यक्ष श्रीमती विजया साल्वी के परामर्ष पर प्रदेश महिला उपाध्यक्ष श्रीमती जयश्री रणदिवे ने शिविर का आयोजन किया.
शिविर के प्रथम दिन बिधिवत ध्वजवंदन के बाद शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि संदेश कालेज के संस्थापक एवं प्रमुख ट्रस्टी सम्माननीय श्री बाळासाहेब म्हात्रे द्वारा सेवादल के संस्थापक नारायण सुब्बाराव हार्डीकर जी की प्रतिमा पर पुष्पहार अर्पित कर बन्देमातरम गीत से शुरू  हुआ. श्री म्हात्रे जी ने अपने सम्बोधन में  कांग्रेस मे सेवादल की एेतिहासिक भूमिका पर प्रकाश डाला. शिविर के दूसरे दिन मुंबई कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री बिरेन्द्र बक्षी जी ने धारा 370 की पूरी जानकारी दी.  इस पूरे शिविर के दौरान दिल्ली से पधारे विशेष प्रशिक्षक श्री सुरेश शर्मा जी, श्री राकेश मिश्रा,एवं श्री विनोद नायर ने बूथ मैनेजमेंट, इफेक्टिव स्पीकिंग, कांग्रेस का इतिहास एक्टिव, तर काही लिसनिंग घोटालो के बारे में मिथ्या इत्यादि विषयों पर शिविरार्थियो को जानकारी दी शिविर के समापन के दिन 15/9/2019 को मुंबई कांग्रेस के आदरणीय अध्यक्ष श्री एकनाथ गायकवाड जी  ने शिविरार्थी महिला कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुये कहा कि मैं कांग्रेस का हर पदाधिकारी सेवादल की ट्रेनिंग अवश्य ले एवं सेवादल को चुनाव मे भी हिस्सेदारी मिले. अंत में राष्ट्रगान के साथ शिविर का समापन संपूर्ण हुआ .
उपर्युक्त शिविर मे प्रदेश उपाध्यक्ष श्री नरेश दळवी, ध्वजप्रभारी श्री के. बी. सिंग,प्रदेश जनरल सेक्रेटरी श्री अशोक मेहरल व जिला अध्यक्ष श्री रमेश रापेल्ली,जिला अध्यक्ष श्री रमेश विश्वकर्मा ,महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती कुन्दा कापडेकर महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती सावित्री विश्वकर्मा, यंग ब्रिगेड को कोऑर्डिनेटर श्री शैलेश चौरसिया, कैप्टन राव , श्री समसन साळवे, श्री गुरजित सिंग, श्री सुरेश विश्वकर्मा, श्री अनिल,  कू कल्पना जाधव, श्रीमती सुनिता कांबले , रिंकू खरवार
एवं पदाधिकारियो का सराहनीय योगदान रहा.

Post a Comment

Blogger