भिवंडी। एम हुसेन ।भिवंडी शहर मेें पुलिस के ऊपर हाथ उठाने की घटनाओं में वृध्दि हो रही है, इसी क्रम में बीते कल दोपहर मोटरसाइकिल द्वारा जाने वाले दो युवकों ने महिला याताायात पुलिस के साथ विवाद करते हुए गाली-गलौज व धक्कामुक्की कर विनयभंग करने की घटना मंडई स्थित घटित हुई है। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार भारती रावसाहेब शेलके ( ३२ ) नामक धक्कामुक्की हुई महिला यातायात पुलिस सिपाही मंडई चौक पर कार्यरत थी। उसी समय मोटरसाइकिल ( क्र. एमएच- ०४- जीटी - ७९३३ ) पर ट्रिपल सीटपर बैठकर विरुद्ध दिशा की ओर से आने वाले युवकों को उन्होंने हाथ दिखाया व कार्रवाई हेतु रोक दिया। जिससे उक्त युवकों को गुस्सा आया और महिला सिपाही भारती शेलके के साथ विवाद करते हुए अश्लील भाषा का प्रयोग किया व गाली-गलौज कर धक्कामुक्की की। उक्त अवसर पर इन युवकों ने विचित्र हरकत कर महिला पुलिस के मन में लज्जा उत्पन्न हो ऐसी भाषा का प्रयोग कर गाली-गलौज की।उक्त घटना प्रकरण में मोटरसाइकिल सवार तीनों अज्ञात युवकों के विरुद्ध निजामपूर पुलिस स्टेशन ने मामला दर्ज कर लिया है जिसकी विस्तृत जांच पुलिस उपनिरीक्षक बाजीराव भुसारे कर रहे हैं। आहे.
**************************************
लोहे का ग्रील तोड़कर नकद रकम सहित तांबे का तार चोरी।
भिवंडी। एम हुसेन ।भिवंडी शहर से सटे काटईगांव स्थित के.टी.इंडस्ट्रीज नामक कारखाने के मुख्य गेट के सामने के खिडकी की लोहे की जाली तोडकर यहीं से भीतर प्रवेश कर अज्ञात चोरों ने लगभग १ लाख रुपये कीमत का तांबे का के ६ बंडल व ६ हजार रुपये नकद रकम इस प्रकार कुल १ लाख ६ हजार रुपये का माल चोरी कर फरार होने की घटना घटित हुुई है। उक्त घटना बाबत कारखाने के व्यवस्थापक धनेश भरत जैन ने निजामपूर पुलिस स्टेशन में अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है जिसकी विस्तृत जांच एपीआय अमोल दाभाडे कर रहे हैं।
**************************************
लोहे का ग्रील तोड़कर नकद रकम सहित तांबे का तार चोरी।
भिवंडी। एम हुसेन ।भिवंडी शहर से सटे काटईगांव स्थित के.टी.इंडस्ट्रीज नामक कारखाने के मुख्य गेट के सामने के खिडकी की लोहे की जाली तोडकर यहीं से भीतर प्रवेश कर अज्ञात चोरों ने लगभग १ लाख रुपये कीमत का तांबे का के ६ बंडल व ६ हजार रुपये नकद रकम इस प्रकार कुल १ लाख ६ हजार रुपये का माल चोरी कर फरार होने की घटना घटित हुुई है। उक्त घटना बाबत कारखाने के व्यवस्थापक धनेश भरत जैन ने निजामपूर पुलिस स्टेशन में अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है जिसकी विस्तृत जांच एपीआय अमोल दाभाडे कर रहे हैं।
Post a Comment
Blogger Facebook