Ads (728x90)

प्रयागराज। तीन-चार दिन से लगातार गंगा का जलस्तर बढ़ता देख अधिकारियों के हाथ-पांव फूलने लगे हैं। कोई अनहोनी न हो इसके लिए बराबर शासन प्रशासन द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है। इसी को लेकर बुधवार को कृषि विभाग से विनय कुमार सिंह व राजस्व निरीक्षक एसएस पटेल  मुबारकपुर पूरन कछार गांव में निरीक्षण किया। इस दौरान ग्रामीणों को सावधान करते हुए की कोई समस्या हो तो उसके लिए हम लोगों को तुरंत सूचना देते रहें। वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन की ओर से अब तक कोई भी व्यवस्था नहीं किया गया। जिसको लेकर बाढ़ क्षेत्र के कुरेसर, टेकारी, अकबरपुर गंगागंज, मलिकपुर, पूरेघासी, सरयजय राम, मुबारकपुर, गनीपुर समेत दर्जनों गांव के लोगों दहशत होकर परेशान हो रहे हैं। नवाबगंज से अभिमन्यु यादव की रिपोर्ट

Post a Comment

Blogger