भिवंडी। एम हुसेन ।भिवंडी शहर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में निरंतर दिन प्रति दिन चोरी की घटनाओं में हो रही है वृद्धि परंतु पुलिस प्रशासन चोरी की घटनाओं तथा चोरों पर अंकुश लगाने में असफल साबित हो रही है। इसी क्रम में काल्हेर स्थित गजानन पार्क के गोदाम में रखा टी वी का दो सेट दीवार में होल मारकर अज्ञात चोरों द्वारा चोरी करने की घटना प्रकाश में आई है । उक्त संदर्भ में नारपोली पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार नारपोली पुलिस स्टेशन अंर्तगत काल्हेर ग्राम पंचायत में गजानन पार्क स्थित टी वी की गोदाम हैं। जहां शनिवार की रात अज्ञात चोरों द्वारा गोदाम के पीछे बनें शौचालय के लोहे की खिड़की तोड़ हथियार से दीवार में होल मारकर गोदाम में प्रवेश किया। गोदाम में रखा दो टी वी सेट लगभग ६२ हजार ९६० रुपये कीमत काअ चोरी कर फरार हो गए हैं। उक्त कगोदाम में काम करने वाले मोबीन मुबारक शाह (३२) ने नारपोली पुलिस स्टेशन में चोरी का मामला दर्ज करवाया है।पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा उक्त घटना की विस्तृत जांच पुलिस उप निरीक्षक व्हरकटे कर रहे हैं ।
Post a Comment
Blogger Facebook